श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकड़गंज में नगर अन्नकूट महोत्सव संपन्न

58

श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकड़गंज में नगर अन्नकूट महोत्सव संपन्न

इटारसी।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया । अन्नकूट महोत्सव का प्रसादी भोजन वितरण 1रविवार को सायंकाल 6:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक सम्पन्न हुआ। 18 नवंबर की रात्रि से प्रसादी भोजन बन रहा है जो अभी भी निरंतर जारी है। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे,सचिव जितेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जैन सहित यजमान अमित सेठ दरवार श्रीमती सपना सेठ,सुनील दुबे श्रीमती किरण दुबे से पंडित अनिल मिश्रा एवं मंदिर के पुजारी सत्येंद्र पांडेय ,पीयूष पांडेय ने ने गोवर्धन पूजा संपन्न करवाई। समिति की ओर से मांगीलाल केवट और मंदिर समिति के संरक्षक दीप अरोरा, शेखर पगारे बाबू ,सचिव जितेंद्र अग्रवाल कोषाध्यक्ष दीपक जैन,उपाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, अमित सेठ दरबार,आर के दुबे शिक्षक, सह सचिव महेंद्र पचौरी ,सुनील दुबे शिक्षक, प्रवीण अग्रवाल,ओमप्रकाश कैथवास, मयंक क्लोसिया,अंशुल अग्रवाल ,संगठन मंत्री भूपेंद्र विश्वकर्मा , घनश्याम तिवारी,ओमप्रकाश कैथवास ,विजय मालवीय,रोहित यादव निरंतर व्यवस्था में लगे हुए हैं। इस अवसर पर नपाध्यक्ष पंकज चौरे सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह इटारसी शहर का ऐतिहासिक धार्मिक प्रतिवर्ष आयोजित होता है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसादी भोजन ग्रहण पहुचे। मंदिर समिति ने सम्पूर्ण शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं को भी अन्नकूट में आमंत्रित किया जिनको प्रसादी भोजन दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here