नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा कवि सम्मेलन आयोजित

172

नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा कवि सम्मेलन आयोजित

भोपाल।
सरला एस्टेट अवधपुरी में नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में पधारे देश के प्रख्यात कवियों ने उपस्थित जनसमुदाय को अंत तक अपनी सुमधुर एवं रससिक्त कविताओं से बांधे रखा। कवि सम्मेलन का प्रारंभ कवियत्री *डॉक्टर प्रार्थना पंडित* की सरस्वती वंदना से हुआ एवं समाप्ति *कवि एवं मंच संचालक धर्मेंद्र सोलंकी की अंतिम चार पंक्तियों “धाय धाय आँखों से चलते देसी कट्टे याद करो”* से समाप्त हुआ। प्रारंभ से अंत तक श्रोता-दर्शकगण बेहतरीन कविताओं के समुद में गोते लगाते रहे।

*दिनेश याज्ञिक* ने सभी को व्यंगात्मक पैरोडी *तुम हो बड़े स्वार्थी तुम मत उतारो मेरी आरती* से सभी को गुदगुदाने पर मजबूर कर दिया

*राहुल बजरंगी ओज* ने सभी को सनातन और देश प्रेम से ओतप्रोत कर लव जेहाद पर काव्य पाठ कर श्रोताओं मे जोश भर दिया

कार्यक्रम के *संयोजक एवं गीतकार अनूप धामने ने मेरा गाँव बुलाता है* से भरपूर तालियां बटोरी।

*विद्या वाचस्पति* सम्मानित एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष *कवि कमल किशोर दुबे ने श्रृंगार रस से सभी का मन मोह लिया।*

*आशीष यादव* और *देवेश देव* ने अपने गीतों से श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में *परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पं. श्री विष्णु राजौरिया जी, महापौर श्रीमती मालती राय जी* अवधपुरी परिक्षेत्र विकास महा समिति अध्यक्ष *श्री रमन तिवारी जी* एवं लोकप्रिय जनप्रतिनिधि एवं पार्षद *पंडित गिरीश शर्मा जी* ने सम्मिलित होकर कवियों की हौसला अफजाई कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

अंत में आभार प्रकट कोषाध्यक्ष सुशील दुबे द्वारा किया गया।

समिति अध्यक्ष श्री रजनीकांत महालहा, उपाध्यक्ष श्रीमती श्वेता पाटिल, श्री सविंदर राणा , सचिव श्री मुन्ना लाल पटेल , साँस्कृतिक समिति प्रमुख श्री रूपेश गलफट एवं रहवासियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर *श्री अनूप धामने जी* को बधाई दी ।

कार्यक्रम मे महिला शक्ति की उपस्थिति सराहनीय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here