सुमन कुमार जैन के निधन उपरांत आंखों के कार्निया दान

50

सुमन कुमार जैन के निधन उपरांत आंखों के कार्निया दान

लायन्स, नेत्रदान, देहदान एवं अंगदान जनजागृति समिति के सहयोग से 482 वा नेत्रदान संपन्न,

खण्डवा।
नाकोड़ा नगर भंडारिया रोड़ खण्डवा निवासी सुमन कुमार प्रेमचंद जैन के निधन उपरांत नेत्रदान किये गए।जानकारी देते हुए लायन्स, नेत्रदान, देहदान व अंगदान जनजागृति समिति के संयोजक नारायण बाहेती ने बताया कि खण्डवा के सुमन कुमार जैन के निधन उपरांत भाई मुकेश, पुत्र प्रतीक जैन व परिवार के नीरज व अजंता जैन की सहमति से नेत्रदान, देहदान एवं अंगदान जनजागृति समिति खण्डवा द्वारा लायन्स क्लब खंडवा, सक्षम संस्था खण्डवा व एम के आई बैंक के सहयोग से समिति के नारायण बाहेती, डॉ सोमिल जैन, नेत्र सहायक प्रहलाद तिरोले, राजीव शर्मा, राजीव मालवीय, अनिल बाहेती, डॉ राधेश्याम पटेल, महेश पटेल, सुरेन्द्र सिंह सोलंकी, गांधीप्रसाद गदले, अखिलेश गुप्ता इंजीनियर, चंचल गुप्ता, अरुण भट्ट के सहयोग से नेत्रदान प्रक्रिया पूर्ण की गई। समिति के सहयोग से 482 वा नेत्रदान संपन्न हुआ । नेत्रदान में केवल आंखों से पारदर्शी झिल्ली (कार्निया ) निकाली जाती है।पूरी आंखे नही निकाली जाती है। मृत्यु के 6 घंटे बाद तक नेत्रदान (कार्निया दान )किया जा सकता है।नेत्रदान पश्चात परिवारजनो को नेत्रदान आभार पत्र सौपा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here