

सिधिया स्कूल के स्थापना दिवस में मोदी ने कहा -ज्योतिरादित्य सिंधिया गुजरात के दामाद है ,इस नाते मेरी ग्वालियर से रिश्तेदारी है प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा आपका सपना ही मेरा संकल्प
ग्वालियर ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के 125 वे स्थापना दिवस समारोह में शिरकत की, इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दो वजहों से ग्वालियर से मेरा विशेष नाता है, एक तो मैं काशी का
सांसद हूं, काशी की सेवा करने में , हमारी संस्कृति के संरक्षण में सिंधिया राजघराने की अहम भूमिका रही है , सिंधिया राजघराने ने गंगा किनारे तमाम सारे घाट बनवाए थे, बीएचयू की स्थापना के लिए आर्थिक मदद की ,आज जिस ढंग से काशी का विकास हो रहा है, उसे देखकर महारानी बैजाबाई ,महाराज माधवराव (प्रथम) की आत्मा को कितनी प्रसन्नता हो रही होगी,इसकी कल्पना कर पाना मुश्किल है, एक दूसरा कनेक्शन भी है,ज्योतिरादित्य सिंधिया गुजरात के दामाद भी है इस नाते भी ग्वालियर से मेरी रिश्तेदारी है, इस मौके पर सिंधिया के ससुराल पक्ष का खासतौर से जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि मेरा गांव गायकवाड़ स्टेट का गांव था, मेरे गांव में सबसे पहले जो प्राथमिक स्कूल बना उसका निर्माण गायकवाड़ राजपरिवार ने करवाया था, जहां पर मेने मुफ्त में तालीम ली,
प्रधानमंत्री मंत्री मोदी ने कहा कि ग्वालियर वीरांगनाओं की पुण्य भूमि है, श्रृषि ग्वालिया, संगीत सम्राट तानसेन, अटलजी, राजमाता से लेकर अमजद अली खान का व्यक्तित्व पृथक पृथक क्षेत्र में पीढ़ियों तक लोगों को प्रेरित करता रहेगा, उन्होंने कहा कि महारानी गंगाबाई ने इसी धरा पर अपने गहने बेच कर स्वराज के लिए सेना बनाई, मोदी ने सिंधिया राजघराने की दूरदर्शिता की तारीफ करते हुए कहा कि सज्जन व्यक्ति तात्कालिक फायदे के लिए काम नहीं करता ।
प्रेषक
मुकेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
