

महाकाकड़ा आरती में उमड़े भक्त : विशेष श्रृंगार के साथ दुर्गासप्तमी पर हुई माली कुआं स्थित कालिका मां की काकड़ा महाआरती
शहर के कई माता मंदिरों में आज दुर्गा अष्टमी पर होगी महाआरती
खंडवा।
इन दिनों शहर में नवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है, शहर के प्रमुख चौराहों पर जहां बड़े पांडाल लगाकर कई रूपों में मां की प्रतिमाएं स्थापित है। टपालचाल और इंदिरा चौक, माता चौक, माली कुआं पर पंडाल बनाकर विशाल मातारानी को विराजमान किया गया। बड़ी संख्या में देर रात तक दर्शन करने के लिए श्रद्धालु कतार बनाकर आकर्षक झांकियों को निहार मां की वंदना कर रहे हैं। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि कई स्थानों पर रात्रि में महिला व बालिकाएं गरबा कर माता की आराधना कर रही है। शनिवार को दुर्गा सप्तमी पर मालीकुआं स्थित मां काली मंदिर में विशेष श्रृंगार के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु ने महाकाकड़ा में लिया भाग लिया। रवीवार को दुर्गाष्टमी पर शहर के तुलजा भवानी माता, नवचंडी माता, , हिंगलाज माता इंदौर रोड स्थित मां चामुंडा माता एवं संतोषी माता मंदिर में रात्रि में महाआरती का आयोजन होगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर मां के दर्शन कर आरती मैं शामिल होंगे। मालीकुंआ स्थित कालिका माता एवं हिंगलाज माता मंदिर में आरती के साथ महाष्टमी पर महा हवन का आयोजन भी होगा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
