

लायन्स क्लब खंडवा एवं दृष्टि विहिनता नियंत्रण समिति ने किया स्कूली बच्चों का नेत्र परीक्षण एवं नेत्रों के प्रति किया जागरूक
खण्डवा।
शासकीय मोतीलाल नेहरू स्कूल मोघट रोड में लायंस क्लब खंडवा एवं दृष्टिविहिनता नियंत्रण समिति के द्वारा नेत्र जागरूकता एवं नेत्र परीक्षण शिविर लगा कर स्कूली बच्चों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण आयोजित किया गया। नारायण बाहेती ने बताया कि शिविर में जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ आप्थाल्मालॉजिस्ट नरेंद्र लाड़ व टीम के द्वारा जांच की गई। बच्चों को नेत्र सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। वरिष्ठ आप्थाल्मालॉजिस्ट नरेंद्र लाड़ ने बच्चों को बताया कि प्रतिदिन फल फ्रूट एवं पौष्टिक भोजन व हरे पत्तेदार सब्जीयां खाने में लेना चाहिए। अपने आप को हाइड्रेट रखना चाहिए। नेत्र विभाग के अर्जुन वर्मा ने कहा कि हमें अपने शरीर की स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। आंखों को भी जल से धोते रहना चाहिए। अध्यक्ष राजीव मालवीय ने कहा कि दूसरों का टॉवल व कंघी उपयोग नहीं करना चाहिए। केमिकल युक्त काजल व सौंदर्य सामग्री का उपयोग नहीं करना चाहिए। नुकीली वस्तुओं, पटाखों, धूल,धुंए से आंखों को बचाना चाहिए। शरीर का सबसे महत्वपूर्ण भाग आंख होती है। जिसकी सुरक्षा हमें खुद करनी होती है। घनश्याम वाधवा ने कहा कि समय-समय पर नेत्रों का नियमित परीक्षण किया जाना चाहिए। लगातार टी वी देखते समय पलके झपकाने की बात कही।गांधीप्रसाद गदले ने कहा कि पढ़ते समय उचित रोशनी का प्रबंध होना चाहिए, कम या अधिक रोशनी से आंखों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। शिविर में 140 बच्चो की जांच की जाकर 60 बच्चों को निःशुल्क चश्में वितरण हेतु रजिस्ट्रेशन किए गए। इस दौरान स्कूल प्राचार्य संजीव मंडलोई व शिक्षक सुधीर देशपांडे, प्रदीप दीक्षित, रमन रायकवार, मोनिका दिनकर, भावना साध, रूबी अली सहित स्टॉफ, लायन सदस्यों ने आवश्यक सहयोग प्रदान किया। सभी का आभार मधुबाला शेलार ने माना।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
