

राज्य स्तरीय सॉफ्टबाल चैंपियनशिप के लिए नर्मदा पुरम जिले की टीम घोषित
इटारसी।
45 वी सीनियर राज्य स्तरीय सॉफ्टबाल चैंपियनशिप भोपाल में भाग लेने वाली नर्मदा पुरम जिले की टीम ने आज विधिवत ग्राउंड पर पूजन कर, टीम की घोषणा की।
अश्वनी मालवीय ने बताया कि बालक टीम के कोच आलोक चौधरी एवं बालिका टीम के कोच जाय जेकब रहेंगे वहीं दल के मैनेजर के रूप में निधि तिवारी नर्मदा पुरम जिले का का प्नेतृत्व करेंगे ,टीम की कप्तानों की घोषणा की गई बालिकाओं सीनियर सॉफ्टबाल टीम की कप्तान अंजलि पटेल एवं सीनियर बॉयज टीम के कप्तान अंकुश दयाल रहेंगे जिले की टीम के खिलाड़ियों को जिला अध्यक्ष श्री तरुण पोपली एवं संगठन के समस्त पदाधिकारी ने बधाई दी

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
