

सर्व ब्राह्मण समाज ने किया आचार्य प. श्री प्रमोद तिवारी जी का सम्मान
इटारसी
पुरातन ,सिद्ध बूढ़ी माता मंदिर ,इटारसी में बीना के प्रख्यात ज्योतिष आचार्य प प्रमोद तिवारी जी का सर्व ब्राह्मण समाज इटारसी के द्वारा साल ,श्रीफल एवम मां नर्मदा की क्षाया प्रति प्रदान कर सम्मानित किया गया, आपको बता दे कि आचार्य तिवारी जी के द्वारा सम्पूर्ण नर्मदंचल में वेदिक सनातन संस्कृति के अनुरूप यज्ञ,शिवार्चन ,प्राणप्रतिष्ठा , भागवत कथा जैसे धार्मिक आयोजन निरंतर संचालित कराए जा रहा है,प्रसिद्ध श्री रुद्र महायज्ञ ,बिछुआ का आयोजन भी पंडित श्री प्रमोद तिवारी के सानिध्य में निरंतर 23 वर्षो से संचालित किया जा रहा है
पंडित श्री तिवारी जी का सम्मान के लिए सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, परशुराम सेना जिला अध्यक्ष प्रकाश दुबे ,दिनेश उपाध्याय,जितेंद्र उपरीत,रजत मिश्रा, योगेश शुक्ला, ऋषि ओझा, सहित समाज के कई पधाधिकारी एवम वरिष्ठ जन उपिस्थिति रहे ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
