लायंस क्लब इटारसी मैत्री ने विभिन्न गतिविधियां सम्पन्न कराई

57

लायंस क्लब इटारसी मैत्री ने विभिन्न गतिविधियां सम्पन्न कराई

इटारसी।
आज 18 अक्टूबर 2023 को लायंस क्लब इटारसी मैत्री ने शासकीय माद्यमिक शाला निटाया मे जोन चेयर पर्सन बलजीत कौर सोखी जी की आधिकारिक यात्रा के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां क्लब द्वारा सम्पन्न कराई गई। सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकम की शुरुआत की गई क्लब अध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल के द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोवो दन मै क्लब द्वारा पूर्व मै किए गए कार्य से सदन को अवगत कराया, एवम आगे के कार्य की योजना बताई।।। कार्यकर्म मै स्कूल के सभी बच्चों को MJF निशा दर्डा के द्वारा स्टेशनरी डिस्ट्रीब्यूशन एवम लायंस शिल्पा अग्रवाल, लाइंस सरिता अग्रवाल के द्वारा स्कूल के बच्चो को, म्यूजिक,माइक सिस्टम गिफ्टकिया ।। एवम लायंस शीला जैन के द्वारा मेडिकल फर्स्ट एड बॉक्स डोनेशन किया , मैत्री क्लब द्वारा 8th क्लास मैं अधिकतम अंक लाकर उत्तीर्ण होने वाले छात्र, छात्रा को इनाम देकर बच्चों को प्रोत्साहन दिया।साथ ही बच्चों के मनोरंजन हेतु लकी ड्रा भी रखा गया। इस आधिकारिक यात्रा पर जोन चेयर पर्सन के द्वारा मैत्री क्लब के सभी गतिविधियों के एवं वित्तीय रिकॉर्ड चेक किये।। कार्यकम के बाद सभी ने सहभोज किया।।इस कार्यक्रम को पूर्ण करने मे स्कूल के प्राचार्य श्री चिमनिया सर ,स्टाफ और बच्चों का पूरा सहयोग रहा। क्लब अध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल ने कहा कि क्लब के द्वाराआगामी दिनों में निशुल्क दवा वितरण, नेत्र शिविर, स्वास्थ्य शिविर ,, आदि कार्यकार्म आयोजित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here