पूज्य पंचायत रामपुरी कैंप अमरावती द्वारा गरबा का सफल आयोजन

51

पूज्य पंचायत रामपुरी कैंप अमरावती द्वारा गरबा का सफल आयोजन

अमरावती।
पूज्य पंचायत रामपुरी कैंप अमरावती द्वारा दिनांक 17/18 को स्थानीय बजाज धर्मशाला में गरबा एवं डांडिया का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माता के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं आरती की गई इसके पश्चात दो ग्रुप में गरबा का आयोजन किया गया। प्रत्येक ग्रुप में प्रथम द्वितीय तृतीय एवं पांच सांत्वना पुरस्कार दिए गए। बी, के स्कूल की ओर से सभी पार्टिसिपेट बच्चों को रिटर्न गिफ्ट्स दिए गए। इस कार्यक्रम में जज की भूमिका में भानु गोदवानी, रश्मि कृष्णानी, फैनी वालेचा, और मायरा खियानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के स्पॉन्सर किरण सचदेव(आईकान फैशन) सोनम बसंतवानी(रितेश ज्वेलर्स) हिमाजली नवलानी (हेल्थ कोच) भूमिका खियानी (बी, के, स्कूल) परी कलेक्शन थे। कार्यक्रम की सफलता हेतु, सौ, भावना मोहन विधानी, पाखी जयसिंघानी, उषा दासमलानी, कंचन छाबड़िया, भूमिका खियानी, मनीषा ढींगरा, वीणा छाबड़िया, रिया पिंजनी, नैना लुल्ला, प्रतिभा भक्तानी, लता आहूजा, साक्षी मखीजा, रिया खत्री, रतना तारवानी, अनीता गेमनानी ने अथक प्रयास किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here