पुलिस कार्यवाही में 20 लाख नकदी जब्त : संदेही से पूछताछ जारी

28

पुलिस कार्यवाही में 20 लाख नकदी जब्त : संदेही से पूछताछ जारी

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर ।
जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी पुलिस व प्रशासन की चौकसी में लगातार धरपकड़ की जारही है । पुलिस कंट्रोल से प्राप्त जानकारी में चौकी साताखेड़ी तथा सीतामऊ की FST टीम द्वारा सफेद क्रेटा कार क्रमांक MP09WH2247 के चालक दिनेश पिता फतेहचन्द सुर्यवंशी निवासी सुवासरा से बरखेड़ा जिला रतलाम से 20 लाख रूपये नकदी जब्त किये हैं ।

आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुऐ पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। इसमें निगरानी रखने हेतु श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये निर्देशो के तारतम्य में सुश्री हेमलता कुरील अति. पुलिस अधीक्षक सीतामऊ एवं सुश्री निकिता सिंह एसडीओपी सीतामऊ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सीतामऊ किशोर पाटनवाला के नेत़त्व् मे उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेड़ी व FST मजिस्ट्रेट अंकित वर्मा द्वारा एक संदेही के आधिपत्य वाली क्रेटा कार क्रमांक MP09WH2247 से बेग मे रखी नगदी राशि कुल 20 लाख रूपये बरामद करने में सफलता मिली

बुधवार की रात थाना सीतामऊ क्षेत्रांतर्गत मिरियाखेड़ी पुलिया अंतर्जिला चेकिंग पाईंट पर FST टीम उनि के के वसुनिया व मजिस्ट्रेट अंकित वर्मा द्वारा सुवासरा तरफ से आ रही क्रेटा कार क्रमांक MP09WH2247 को रोका जिसमे एक व्यक्ति (चालक) बैठा था जो कि चालक द्वारा अपना नाम दिनेश पिता फतेहचन्द सुर्यवंशी निवासी सुवासरा का बताया ।
कार की तलाशी लेते एक बेग के अंदर से 20 लाख रूपये केश भरे होना पाये गये , उक्त व्यक्ति से 20 लाख रूपये नगदी के संबंध मे बिल की पुछते कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया जो टीम द्वारा उक्त राशि को विधिवत जप्त किया गया ।

निरीक्षण एवं चौकसी कार्यवाही में- निरीक्षक किशोर पाटनवाला थाना प्रभारी सीतामऊ , उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी सीतामऊ , उनि के के वसुनिया थाना सीतामऊ , FST मजिस्ट्रेट अंकित वर्मा , योगेश यादव विवेक सिंह आऱक्षक पप्पुलाल सैनिक गोपालसिंह का विशेष योगदान रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here