अज़ब गज़ब वैवाहिक रस्में :बैगा जनजाति के चोर विवाह -एस्ट्रो मनोज गुप्ता दिल्ली

334

अज़ब गज़ब वैवाहिक रस्में :बैगा जनजाति के चोर विवाह

दुनिया में कई देश है हर जगह की भाषा , संस्कृती सब अलग अलग है ! ऐसे में यदि हम बात करे विवाह की तो हर देश व उनके राज्यों की तो सबकी अपनी अलग अलग रस्में और रीती रिवाज़ है ! अकेले भारत में ही विविध विवाह की परम्पराये है ! कुछ रस्में तो इतनी अज़ाब गज़ब व रोचक है जिससे आमजन बिलकुल अनजान है ! देश विदेश की सभी रस्मों का खुलासा एक बार में संभव नहीं है ।

आइये आज जानते है बैगा समाज के चोर विवाह और् उठवा विवाह की कुछ शादी की रोचक रस्मों के बारे में

चोर विवाह
बैगा जनजाति में प्रेम विवाह का प्रचलन सबसे ज्यादा है। इस प्रेम विवाह को ‘ले भगा ले भगी या चोर विवाह’ भी कहते हैं। इसमें लड़का-लड़की अपनी मर्जी से भाग जाते हैं। इसके बाद किसी दोस्त के हाथ अपने घर खबर भेज देते हैं कि हम लोग इस समय पर इस जगह पर मिलेंगे। खबर मिलने के बाद लड़का और लड़की के माता-पिता उस जगह पर पहुंच जाते हैं और उन्हें मनाकर अपने घर ले आते हैं। इसके बाद पूरे रस्मो-रिवाज के दोनों की शादी करवा दी जाती है।
उठवा विवाह
बैगा समाज में उठवा विवाह बहुत अधिक होता है। इस रस्म में शादी का पूरा खर्च लड़के वाले उठाते हैं। इसमें लड़की के पिता, रिश्तेदार, मित्र सभी लड़के वालों के यहां जाते हैं। दोनों पक्षों की ओर से सगाई की तारीख तय की जाती है। इसके बाद विवाह की तारीख निश्चित होती है और सभी रस्मों के साथ विवाह सम्पन्न होता है।।

एस्ट्रो मनोज गुप्ता
दिल्ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here