सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील बंसल का किया स्वागत व सम्मान

42

सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील बंसल का किया स्वागत व सम्मान

खंडवा।
रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष, समाजसेवी सुनील बंसल ने विगत दिनों चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत दर्ज की। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि अध्यक्ष बनने के बाद लगातार सुनील बंसल का अलग-अलग संस्थाओं द्वारा स्वागत और सम्मान किया जा रहा है। वहीं उन्होंने जनहित की समस्या के निदान के लिए प्रतिनिधि मंडल के साथ कलेक्टर से भी मुलाकात कर समस्या का निदान करने का अनुरोध किया है। मंगलवार को लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल खंडवा पहुंचे और चेंबर ऑफ कॉमर्स के निर्वाचित अध्यक्ष सुनील बंसल को पुष्प वाला पहनाकर जीत की शुभकामनाएं दी। खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल अपने सहयोगियों के साथ बंसल के प्रतिष्ठान विनोद इंडस्ट्रीज पर पहुंचे, श्री बंसल से मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाइयां दी।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के ओम प्रकाश अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। श्री पाटिल ने कहा कि आपकी विजय से व्यापारी जगत में गहरी पैठ का पता चलता है। आपने उम्मीद व्यक्त की व्यापारियों की समस्याओं को समय-समय पर उठाकर उनका समाधान करने का वे अधिकाधिक प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here