

निमाड़ का सबसे बड़ा गरबा महोत्सव बालाजी ग्रुप के तत्वावधान में आज से
42 हजार स्क्वेयर फीट में आयोजित होगा गरबा महोत्सव
खंडवा।
गुजरात की तर्ज पर अब खंडवा में भी बड़े गरबों का आयोजन होने लगा है। खंडवा नगर में कई प्रमुख स्थानों पर गरबों का आयोजन शुरू हो रहा है। बालाजी ग्रुप द्वारा इंदौर रोड़ स्थित बालाजी धाम कॉलोनी में आज से निमाड़ क्षेत्र का सबसे बड़ा गरबा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि बालाजी ग्रुप व्दारा जहां समाज सेवा के कार्यों को महत्व दिया जाता है, वही धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है, नवरात्रि पर्व के दौरान निमाड़ का सबसे बड़ा गरबे का आयोजन बुधवार से शुरू हो रहा है, बालाजी ग्रुप के संस्थापक एवं समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल द्वारा हर बार के अनुभवों को देखते हुए इस बार गरबा प्रांगण को दोगुना कर दिया गया है, साथ ही पैदल और दुपहिया वाहन को पहले गेट से जबकि चारपहिया वाहन को दूसरे गेट से अंदर भेजा जाएगा। गत शाम को हुई तेज बारिश एवम आंधी से मिले अनुभवों को देखते हुए इस हेतु भी पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं। कार्यक्रम में इंदौर के डीजे सेगी, मुंबई की डीजे ध्वनि, महाराष्ट्र की एंकर फाल्गुनी, गुजराती गरबा आर्टिस्ट उपासना देसाई, प्रकाश माली, मशहूर एंकर प्रदीप जैन सब का मन मोहने को बेताब हैं। कार्यक्रम में साउंड की व्यवस्था हेतु प्रसिद्ध ज्ञानी साउंड रहेगा, साथ ही पूरी प्रांगण व्यवस्था में गोलू बिजली एवम अमित, एलईडी की व्यवस्था जाने माने मांगीलाल पटेल दिलो जान से लगे हुए हैं। पूरी व्यवस्था को संभालने के लिए 150 कार्यकर्ता, 15 बाउंसर एवम सीसीटीवी कैमरे से पूरी निगरानी रहेगी। गरबा प्रेमियों के लिए विशेष खुशखबरी यह है की अच्छे गरबा करने वाले को तुरंत नकद पुरस्कार एवं शील्ड भी प्रदान भी की जाएगी। गरबा के लिए निःशुल्क एंट्री पास बालाजी ग्रुप की किसी भी कॉलोनी एवं सहयोगी प्रतिष्ठानों से प्राप्त किए जा सकते है। आज महिला संगठनों की बैठक बालाजी धाम कॉलोनी के क्लब हाउस में हुई, जिसमे आगे की रूपरेखा एवं समाजसेवी महिलाओं की भूमिका तय की गई। बैठक में पूजा गोयल, गरीमा गोयल, उपासना देसाई, प्रमिला जी, स्वाति अग्रवाल, स्नेहा गोयल, मोना जी आदि उपस्थित रहे। बालाजी ग्रुप के रितेश, योगेश गोयल ने बताया कि नवरात्रि से लेकर देवउठनी एकादशी तक बालाजी ग्रुप की किसी भी कॉलोनी में प्लॉट या रॉ हाउस खरीदने पर लक्की ड्रा के माध्यम से लाखों के पुरस्कार भी प्राप्त करने का मौका रहेगा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
