

वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक गोठी सम्पन्न हुई
इटारसी।
वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक वरिष्ठ सदस्य अशोक सक्सेना की अध्यक्षता में एवं प्रवक्ता राजकुमार दुबे के संचालन में गोठी धर्मशाला में संपन्न हुई ।
बैठक की जानकारी देते हुए प्रवक्ता राजकुमार दुबे ने बतलाया कि बैठक राष्ट्रगान के साथ आरंभ हुई ।
माह में जन्म दिवस वाले सदस्यों कमलेश कुमार गुप्ता, जयप्रकाश अग्रवाल ,राजेंद्र दुबे, राजकुमार दुबे को मंच परिवार के सदस्यों ने जन्म दिवस की बधाई देते हुए उपहार सामग्री भेंट की।
नेपाल की तीर्थ यात्रा पर गए मंच के सदस्यों एनपी चिमानिया, डॉ विनोद कुमार सीरिया सुशील कुमार शर्मा एवं सुषमा परमहंस ने अपने संस्मरण सुनाए।
वन विभाग से एसडीओ फारेस्ट पद से सेवानिवृत्त रामकिशोर चौरे ने अपने वन विभाग के कार्यकाल की जानकारी देते हुए बतलाया कि सतपुड़ा वन रेंज में सन् 1869 में सागौन पेड़ों के पौधों का प्लांटेशन किया गया था ।
उन्होंने बतलाया कि चंदन का वृक्ष 8 वर्ष में तैयार हो जाता है एवं वन माफिया से सुरक्षित रखने के लिए भारी देखरेख करनी पड़ती है।उन्होंने वन्य जीवों के संदर्भ में भी विस्तार से जानकारी दी।
आगामी नवंबर माह में आंवली घाट, मढ़ई अथवा चूरना में से किसी एक स्थान की पर्यटन यात्रा करने पर सहमति बनी।
बैठक में मंच उपाध्यक्ष सी पी ठाकुर सचिव मोहन भाई पटेल टीआर चौलकर, घनश्याम दास मित्तल, हेमंत भट्ट , गोविंद प्रसाद दीक्षित ,विजय मंडलोई ,सूरत सिंग सोलंकी, मुरली मनोहर दीक्षित आदि की उपस्थिति रही।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
