नवरात्रि पर्व के दौरान माता चौक पर बिजासन माता के स्वरूप में भव्य आकर्षक माता की प्रतिमा स्थापित

130

नवरात्रि पर्व के दौरान माता चौक पर बिजासन माता के स्वरूप में भव्य आकर्षक माता की प्रतिमा स्थापित

विशाल आकर्षक पांडाल में माता की प्रतिमा के साथी बनाई गई आकर्षक झांकी

खंडवा।
अश्विनी शुक्ल पड़वा तिथि से नवरात्रि पर्व का शुभारंभ होता है 9 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व का समापन नवमी के दिन होता है, नवमी के दूसरे दिन दशहरा पर्व मनाया जाता है, नवरात्रि में मां शक्ति की आराधना की जाती है, श्रद्धालु माता के दर्शन कर पूजा अर्चना करते हैं, जगह- जगह गरबो का आयोजन भी आयोजित होता है, रविवार को पूरे धार्मिक उत्साह के साथ घट स्थापना की गई, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी माता चौक पर जेपीबी ग्रुप के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने विशाल माता का दरबार लगाया है जहां स्वयं बिजासनी माता के स्वरूप में भव्य सुंदर आकर्षक लगभग 20 फुट की प्रतिमा पूजा अर्चना के साथ स्थापित की गई है, वही विशाल पांडाल में राम दरबार के साथ रामायण पर आधारित महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर संदेश देती हुई आकर्षक झांकी का निर्माण भी किया गया है जो आकर्षण का केंद्र है, बड़ी संख्या में 9 दिनों तक श्रद्धालु आकर माता के दर्शन के साथ झांकियां का आनंद लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here