धूमधाम से निकली भगवान अग्रसेन की शोभायात्रा समाज के लोगों ने किया स्वागत

53

धूमधाम से निकली भगवान अग्रसेन की शोभायात्रा समाज के लोगो ने किया स्वागत

इटारसी।
आगरा कुल प्रवर्तक महाराज अग्रसेन जयंती अग्रवाल समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई। अग्रवाल भवन से निकली शोभायात्रा 11वी लाइन सराफा बाजार जयस्तंभ चौक से होते हुए वापस अग्रवाल भवन में समाप्त हुई शोभायात्रा का सामाजिक बंधुओ ने स्वागत किया साथ ही प्रसाद भी बाटा गया
अग्रवाल समाज के पुरुष एवम महिलाए पारंपरिक मारवाड़ी वस्त्रों मेंनिकले।
यात्रा के आगे 18 घोड़ों के उपर अग्र कुल के 18 गोत्रों के रूप में बच्चे आगे आगे चल रहे थे। यात्रा का भव्य स्वागत जयस्तंभ चौक पर सामाजिक बंधुओ द्वारा किया गया, इस बार शोभायात्रा आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण सादगी से निकाली गई। आज देर रात मुख्य जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा
जिसमे 10 दिन हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं के जिले समाज के बच्चो और महिलाओं को परितोषित वितरण किया जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here