

‘उँगली पर सजाएँगे लोकतंत्र’ अभियान शुरू, कलेक्टर इलैयाराजा ने किया पोस्टर लॉन्च
इन्दौर।
मध्य प्रदेश में चुनावी शंखनाद शुरू हो गया है, इसी बीच मतदाता जागरुकता के उद्देश्य से मातृभाषा, ख़बर हलचल और अनवरत के द्वारा ‘उँगली पर सजाएँगे लोकतंत्र’ अभियान आरम्भ किया गया।
नवरात्र के प्रथम दिन इन्दौर कलेक्टर टी. इलैयाराजा द्वारा पोस्टर लोकार्पित किया गया। साथ में मातृभाषा के संस्थापक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, वरिष्ठ पत्रकार जयसिंह रघुवंशी, ख़बर हलचल से नितेश गुप्ता उपस्थित रहे।
कलेक्टर इलैया राजा ने मतदाता जागरुकता अभियान को सार्थक बताते हुए शुभकामनाएँ दी।
डॉ. अर्पण जैन ने बताया कि ‘अभियान के अंतर्गत लगभग 100 से अधिक क्षेत्रों में मतदाता जागरुकता के लिए कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, ग्राम चौपाल सहित अन्य कार्यक्रम संचालित किए जाएँगे।’
ख़बर हलचल के इस अभियान में अनवरत थिएटर समूह द्वारा नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया जाएगा एवं जनजागरुकता के लिए मातृभाषा डॉट कॉम व वृन्दाविहान बहुउद्देश्यीय संस्था द्वारा ग्राम चौपाल इत्यादि आयोजित की जाएँगी।
लोकार्पण के अवसर पर हर्ष जैन, जलज व्यास, नीतेश उपाध्याय, डॉ. नीना जोशी आदि उपस्थित रहे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
