ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ

352

ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ

9 अक्टूबर 2023 विश्र्व टपाल दिन के पावन अवसर पर खम्भोलज साहित्य सेवा संस्था द्वारा फटाफट ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ
9 अक्टूबर 2023 सुबह 8 बजे खंभोलज साहित्य सेवा मंच द्वारा ऑनलाइन कवि सम्मेलन कार्यक्रम हुआ मुख्य अतिथि डॉ गुलाबचंद पटेल गुजरात से उपस्थित रहे ।
सरस्वती वंदना उषा दावडा द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों का गर्मजोशी से स्वागत डॉ. शैलेश वाणिया शैल ने किया मंच सहयोग प्रिती परमार प्रित ने दीया कुल 25 कवियों ने अपनी रचनाओं को पर्दे पर उतारा। व्हाट्सएप ग्रुप में 446 की भीड़ थी। कार्यक्रम में डॉ शैल संस्था अध्यक्ष द्वारा डिजिटल प्रमाण पत्र वितरित किए गए। तै.करनेवाले निलेश राठोड नील गुजरात द्वारा अंत में धन्यवाद फोरम आर. महेता द्वारा किया गया इस कवि सम्मेलन में गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार, आदि राज्यों के कवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया राष्ट्रगान अनिता राठोड गुजरात ने प्रस्तुत किया भारत माता की जय नाद से विदाई ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here