

रामगंज स्थित द्वारकाधीश मंदिर में बनाई कोट की सांजी :-रांगोली में बनाई श्री ठाकुर जी की विविध लीलाएं
खण्डवा।
रामगंज स्थित द्वारकाधीश हवेली मंदिर में श्राद्ध पक्ष में प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार की साझिंया बनाकर पूजा की जाती है ।द्वारकाधीश मंदिर में सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर कोट की सांझी में आचार्य श्री महाप्रभुजी और श्री ठाकुर जी की विविध लीलाओं को रंगोली के माध्यम से बनाया। द्वारकाधीश मंदिर में अनेकों उत्सव धूमधाम से मनाए जाते हैं। विभिन्न अवसरों पर मंदिर की सजावट व विभिन्न मनमोहक दर्शन का आयोजन होता है। तनुजा शाह, मोनिका पालीवाल, उपासना देसाई, सीमा शाह, सरला शाह,वीणा शाह, मीनाक्षी शाह, रत्न प्रभा शाह ने ६ घंटे में सांझी को स्वरुप दिया। इस अवसर पर अनीता शाह, घनश्याम शाह, अरुण बाहेती, अनिल बाहेती, विभा बाहेती, किरण शाह नारायण बाहेती व वैष्णवजनों ने दर्शन लाभ लिया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
