

किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच ने गोरीकुंज सभागृह में की किशोर नाईट : प्रदेश व अन्य प्रदेश के गायकों ने दी गानों की शानदार प्रस्तुति
खण्डवा।
हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार जी की पुण्यतिथि 13 अक्टूबर को किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच ने किशोर दा के माता पिता की स्मृति में बने गौरीकुंज सभागृह में किशोर नाईट का आयोजन किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ किशोर दा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ।
किशोर नाईट में द्वारका सोनी राजकोट ने बेकरार दिल तू गाये जा, सतीश अम्बोरे परतवाड़ा ने दिल से मिले दिल मिल गए, प्रशांत चंद्राते नासिक ने कुछ तो लोग कहेंगे, राजेश दाणी नासिक ने प्यार कर लिया तो, नीरज पुरोहित बांसवाड़ा ने किसका रस्ता देखे, शिवाजी चव्हाण नासिक ने गुम है किसी के प्यार में, प्रकाश बोड़ते भुसावल ने जिंदगी का सफर, डिगम्बर मोरे नागपुर ने मेरी प्यारी बहनिया, सांतोष मेब्राम भुसावल ने चिंगारी कोई भड़के,विनायक धतेश्वर नासिक ने वो शाम कुछ अजीब अनूप चांडक जलगांव ने घुंघरू की तरह बजता ही रहा, शिवांग अग्रवाल उ. प्र. ने कह दूं तुम्हे, प्रफुल्ल मण्डलोई ने फूलों के रंग से, सत्येन्द्र सोहनी ने बड़ी सूनी सूनी है जिंदगी, गोपाल भारद्वाज ने तेरे चेहरे में वो जादू है, संदीप डोंगरे ने आके सीधी लगी दिल पे, गजानंद धात्रक ने हाल क्या है दिलों का, जगदीश भावसार ने सागर किनारे, राजेंद्र भावसार ने नीले नीले अम्बर पर गीतों की प्रस्तुति दी।
गौरी कुंज सभागृह में किशोर प्रेरणा मंच के अध्यक्ष रणवीर सिंह चावला ने स्वागत उदबोधन में कहा कि हमारे यहाँ गायन के के क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किये जाएंगे। अतिथि के रूप में डॉ. दिलीप जैन ने शुभकामनाएं दी। पंढरीनाथ पटेल टिग्रियाव को किशोर कुमार की पुस्तक के लोकार्पण के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहयोगी रहे खण्डवा कराओके ग्रुप के सदस्यों ने मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी। आयोजन में सुरेंद्र सिंह सोलंकी, भूपेन्द्र सिंह चौहान, राकेश पाठक, आशीष चटकेले, अनुराग राठौर, विजय राठी, अनिल बाहेती, अतुल अत्रिवाल, एन.के.दवे, सुनील जैन, पत्रकार निर्मल मंगवानी, लायन्स खण्डवा के राजीव मालवीय, घनश्याम वाधवा, लायन्स आनंद के पवन दीक्षित, कराओके क्लब के प्रशांत डोंगरे, सुदीप मुखर्जी, अर्जुन कोटवानी, आलोक खेड़ेकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए प्रफुल्ल मण्डलोई ने किशोर कुमार के जीवन के कई अनसुने किस्सों से सभी को रोमांचित कर दिया और कार्यक्रम के अंत में खई के पान बनारस वाला गीत की शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का समापन किशोर दा के गीत चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना से हुआ। नारायण बाहेती ने सभी का आभार माना।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
