सद्भावना मंच किशोर पुण्यतिथि कार्यक्रम :लगा दी किशोर दा के गानों की झड़ी

32

सद्भावना मंच किशोर पुण्यतिथि कार्यक्रम :लगा दी किशोर दा के गानों की झड़ी

खंडवा।
किशोर दा की पुण्यतिथि के अवसर पर सद्भावना मंच द्वारा गीत संगीत कार्यक्रम में कराओके ट्रैक पर किशोर दा के गीतों को गाकर उन्हें मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन एवं सदस्यों तथा प्रबुद्ध जनों ने विनम्र श्रद्धांजलि दी। जिले के चुने हुए श्रेष्ठ गायक महेश तीर्थनी, डॉ प्रशांत डोंगरे, सुनील सोमानी, कैलाश शर्मा, शरद चौरे, तरुण दुबे, पीनेंद्र गुप्ता, सौरभ गुप्ता, अजय मंडलोई, सुनील पासकर, श्री मंडलोई जलगांव, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला, देवेंद्र जैन, नारायण फरकले आदि ने किशोर दा के एक से एक बढ़कर चुनिंदा गानों को गाकर झड़ी लगा दी। जिसे श्रोताओं द्वारा बहुत सराहा गया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद जैन, एंकर प्रदीप जैन छाबड़ा, सुरेंद्रनाथ गीते, नानक बजाज, डॉ जगदीश चौरे, राजेश पोरपंथ, चंद्रशेखर सोनी, एन के दवे, राधेश्याम साक्य, मुरली कोडवानी, निर्मल मंगवानी, डॉ एम एम कुरैशी, सुभाष मीणा, कैलाश पटेल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here