

मानस लीग चैंपियनशिप के पुरस्कार वितरण रविवार को पत्रकार भवन में
इटारसी।
मानस लीग चैंपियनशिप प्रतियोगिता जो श्री रामचरितमानस के आधार पर दी जाती है। ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय नर्मदापुरम के द्वारा यह प्रतियोगिता जिले में प्रति वर्ष आयोजित की जाती है। इस वर्ष अधिक प्रतियोगियों के भाग लेने के कारण प्रतियोगिता के साक्षात्कार नर्मदा पुरम के अलावा इटारसी में भी हुए एवं पुरस्कार वितरण भी दोनों स्थानों पर रविवार को होगा।
श्री प्रेम शंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में रविवार को प्रातः 11:00 बजे चुनाव आचार संहिता के तहत स्वीकृति मिलने के उपरांत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में पंडित मधुकर शास्त्री प्रोफेसर, ज्ञानेंद्र पांडे एवं पंडित मनमोहन शास्त्री अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार दो प्रतियोगियों को दिया जा रहा है, जिन्हे पांच-पांच हजार रुपये की राशि प्रमाण पत्र एवं रामचरितमानस पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। इसी तरह द्वितीय पुरस्कार दो प्रतियोगियों को पृथक पृथक पच्चीससो- पच्चीससो रुपए के दिए जावेंगे। इसके अलावा तृतीय स्तर के 6 पुरस्कार पृथक प्रक्रिया दिए जाएंगे। प्रत्येक पुरस्कार में एक हजार रुपये की राशि प्रमाण पत्र एवं रामचरितमानस दी जावेगी। प्रवीण्य सूची में आने वाले 60 से अधिक छात्राओं को 200 रुपए का नगद पुरस्कार रामचरितमानस एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। जिन स्कूलों और कॉलेज के छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया उनके प्राचार्यो को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा साक्षात्कार लेने वाले कुमारी मंजू ठाकुर, रोहित नागे, अरविंद शर्मा, राहुल शरण, भूपेंद्र विश्वकर्मा को भी सम्मानित किया जाएगा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
