प्रयास एक परिवर्तन का परिवार ने, पितृ पक्ष में हजारों लोगों को भोजन कराकर पूर्वजों का नमन

47

प्रयास एक परिवर्तन का परिवार ने, पितृ पक्ष में हजारों लोगों को भोजन कराकर पूर्वजों का नमन

पितृ पक्ष में रोज़ भोजन वितरण से ज्यादा पुनीत कोई कार्य नहीं – रत्नाकर सिंह

गोरखपुर।
प्रयास एक परिवर्तन का, परिवार के संस्थापक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हम लोग समाज के संवेदनशील लोगों के सहयोग से अपने हर प्रकार के पर्व में जरूरतमंदों को भोजन कराने का प्रयास करते हैं ताकि खाली पेट न सोये कोई, इसी क्रम में पितृ पक्ष में प्रथम दिवस 29 सितम्बर से 13अक्टूबर तक भिन्न भिन्न जगहों पर लगातार भोजन वितरण किया गया, अन्त में आज भंडारे का आयोजन, चित्रगुप्त मन्दिर सभा द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराए गए चित्रगुप्त मंदिर परिसर में किया गया, एवम देर शाम पुनः भिन्न भिन्न स्थानों पर पितृ पक्ष में रोज़ भोजन वितरण की समाप्ति की गई। इससे पहले सर्वप्रथम भगवान जगन्नाथ जी एवम् चित्रगुप्त भगवान को भोग लगाया गया उसके बाद जरूरतमंदों में भोजन वितरण किया गया, पितृ पक्ष में हजारों की संख्या में लोग भोजन प्रसाद पाकर को तृप्त हुए। साथ साथ वितरण करने आये लोगों ने भी भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
भोजन वितरण शरद खण्डेलवाल,संजय सिंह नेता, राजा त्रिपाठी, संजय शाही,अमित माथुर,अनिता, रीता श्रीवास्तव, अल्पना ,रंजीत बदलानी, प्रमोद टेकरीवाल , त्रिलोक, दीपक वर्मा, वीरेन्द्र कुमार,विजय स्वरूप, डॉ0 पुनीत,बृजेंद्र कुमार , ज्योत्सना पाल, प्रफुल्ल नगरकर, क्षमता श्रीवास्तव,के एम श्रीवास्तव, मुदिता, शबनम, अरुणा, निर्माण रॉय,मनोज बंका, सुरेन्द्र यादव, संजय अग्रवाल, रीता जी,अमित जालान, मधु गुप्ता, दीना नाथ, विवेक, अलोक रंजन, डॉ0 हर्ष वर्धन, पुनीत जैन, दुर्गेश, संगीता, राकेश गोयल, शरद, विनोद गुप्ता, पशुपति कुमार, संगीता मल्ल, राजेश गुप्ता,अजय,अरुण, गोलू , मोलू आदि के सहयोग से रत्नाकर सिंह,भानु प्रकाश मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव , निशाजी किन्नर, कलीम उल हक़,आई एच सिद्दकी, शुभेन्दु श्रीवास्तव,सुरेन्द्र यादव,अवध गुप्ता,नीरज अग्रवाल,नवीन,विवेक,वीरेन्द्र कुमार,नवल किशोर नथानी, राजेश मिश्रा, प्रफुल्ल नगरकर, निर्माण रॉय, संजय पति त्रिपाठी, इं0 मिन्नतुल्लाह,भानु प्रकाश गुप्ता, प्रेम पराया, धीरज,विवेक अस्थाना,रत्नेश श्रीवस्तव,अतुल श्रीवास्तव,आदि की उपस्थिति में हुआ।
पितृ पक्ष हम हिन्दू लोग अपने अपने पूर्वजों के लिए दान पूजा अपनी श्रद्धानुसार जरूर करते हैं ।इसी विचार को ध्यान में रखकर इस वर्ष भी प्रतिदिन भोजन वितरण किया गया है। प्रयास एक परिवर्तन का परिवार के पितृ पक्ष में अबतक के सेवाओं में किसी तरह का सहयोग किये सभी संवेदनशील जनों के पूर्वजों को समर्पित है।
ये भोजन वितरण नवरात्रि में भी, एवं उसके बाद भी माह में कम से कम 25 दिन जारी रखने का प्रयास है।
आप सभी संवेदनशील पत्रकार बंधुओं/ समाचार पत्रों के माध्यम से समाज के संवेदनशील जनों से रोज भोजन वितरण द्वारा दस लाख जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने की अन्नपूर्णा मुहिम में यथा सम्भव सहयोग का अनुरोध किया है,सेवाओं में राशन उपलब्ध कराने के अलावा मात्ररु 25 एक व्यक्ति के भोजन के लिए, से आप सहयोग कर सकते हैं। अपने/अपनों के जन्मदिन पर, वैवाहिक वर्षगांठ पर या अपनों की स्मृति में, आने वाली नवरात्रि में कन्या पूजन के साथ साथ नर सेवा नारायण सेवा, अन्न दान जीवन दान के विचार से जरुरतमंदो को भोजन उपलब्ध कराने में सहयोग कर सकते हैं।
“प्रयास एक परिवर्तन का”, परिवार आप सभी संवेदनशील जनों के सहयोग से ही विगत कई वर्षों से हर साल होली, दीपावली एवं जाड़े में वृद्धाश्रम में बृद्धजनों, व कुष्ठाश्रम में कुष्ठ रोगियों के लिए में नए कपड़े, कंबल, मिठाई, अबीर गुलाल,फल ,दीया, तेल ,आदि उपलब्ध कराता है, इस वर्ष भी दीपावाली पूर्व उन लोगों को नए कपड़े आदि उपलब्ध कराने में आप सभी संवेदनशील जनों से यथा संभव सहयोग अपेक्षित , हमारे जीवन में उत्सव के प्रकाश के साथ साथ उन लोगों के जीवन में भी खुशहाली आए, हम सभी प्रसन्नता का अनुभव करें।

(सुधीर श्रीवास्तव)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here