

40 लाख रुपए के माल की सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने किया खुलासा : दो आरोपियों को माल,वाहन सहित किया गिरफ्तार,2 फ़रार
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर ।
पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने कंट्रोल रूम पर मीडिया के सामने गत दिनों नगर के मध्य हुई सनसनीखेज चोरी की वारदात का खुलासा किया और बताया कि जयपुर से पकड़े गए दो आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त वाहन और चोरी गया माल सिगरेट तानसेन पाउच आदि जब्त किये हैं । पूछताछ में पता लगा है कि आरोपी अंतरप्रांतीय गिरोह संगठित होकर अपराधों में संलिप्त है और दो दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुका है ।
पुलिस कप्तान ने बताया कि अगली वारदात के पहले मंदसौर पुलिस ने पकड़ लिया ।
आपने जानकारी देते हुए बताया कि
मंदसौर शहर में दिनांक 25 व 26 सितम्बर की मध्यरात्री को फरियादी होलसेल व्यवसायी राजमल पिता बाबूलाल गर्ग के सेकण्ड होम के पास स्थित गोदाम से लगभग 25 लाख रुपए कीमत की महंगी सिगरेट व तानसेन के कार्टून से भरी पिकअप अज्ञात चोरों द्वारा गोदाम का ताला तोड़कर चुराकर फरार हो गए । शहर के मुख्य होलसेल व्यवसायी के गोदाम में एक बड़ी संपत्ति संबंधी अपराध घटित होने की सूचना अगले दिन प्रातः मिलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, अति. पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के साथ शहर के समस्त पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहॅुचकर गहनता से निरीक्षण कर पर्यवेक्षण किया गया।
शहर के मध्य नयापुरा मार्ग पर सेकण्ड होम के पास मुख्य होलसेल व्यवसायी के गोदाम से लाखो रुपए कीमत की कीमती सिगरेट तानसेन पाउच पिकअप वाहन आदि चोरी होने की घटना घटित होने से थाना कोतवाली पर अप.क्रं. 563/23 धारा 457,380 भादवि. दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा उक्त घटना की पतारसी व आरोपियों की धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतमसिंह सोलंकी व नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह निरीक्षक जितेंद्र सिंह सिसोदिया प्रभारी नारायणगढ़ राकेश मोदी थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में अलग-अलग दिशाओं में कार्य करने हेतु अलग-अलग टीम उप निरीक्षक रितेश नागर, उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह कनेश, उप निरीक्षक संदीप मौर्य के नेतृत्व में गठित कर पतारसी हेतु प्रयास प्रारंभ किए गए । बिना किसी ठोस आधार के पुलिस टीम के द्वारा अपने प्रयास प्रारंभ करते हुए घटना स्थल से शुरुआत की गई । घटना दिनांक से लेकर लगभग 15 दिनों तक पुलिस टीमों के द्वारा हर दिशा में कार्य किया
पुलिस टीम द्वारा तकनीकी विश्लेशण , भौतिक विश्लेषण, जनसम्पर्क तथा सीमावर्ती व समीपवर्ती जिलो एवं राज्यो में पूर्व की वारदातो के संबंध में जानकारी एकत्र कर आरोपियों के संबंध में राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर तरफ की दिशा परिलक्षित हूं
पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों की रेकी करते हुए कार्य जनसंपर्क के आधार पर आरोपीयो को पुन: अगली वारदात में स्वयं की इटियोस कार से रेकी करते हुए जाते समय कूशल घेराबंदी कर योजनाबद्ध तरीके से धरधबोचने में सफलता अर्जित की अभिरक्षा में लिये गए दोनो आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार करने पर आरोपियों को हिरासत में लेकर मन्दसौर लाया गया । आरोपियों की निशान देही से चोरी की वारदात में चुराया गया कुछ मश्रुका व पिकअप वाहन बरामद किया गया ।
पेशेवर कुख्यात अंतर राज्य गिरोह की पृष्ठभूमि :-
कुख्यात अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सरगना कजोड़ उर्फ रूडमल एक पेशेवर अपराधी होकर एक गिरोह संचालित करता है, जिसमें हर बार अलग-अलग सदस्यों को साथ लेकर आईटीसी कंपनी की महंगी सिगरेट के गोदाम की जानकारी प्राप्त कर घटना के पूर्व रैकी कर गोदाम को निशाना बनाते हैं । चुराई गयी सिगरेटों को अपने क्षेत्र में अन्य लोगों को बेच देते हैं ।
आरोपी पेशेवर अपराधी होकर लगभग 25 से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुके हैं तथा संपूर्ण भारतवर्ष के कंई भाग में घटना कारित कर अपने पेशे में पूर्णत: अभ्यस्त हो चुके हैं ।
पूछताछ में सामने आया कि ये पेशेवर आरोपी वारदात के समय तथा वारदात के पूर्व रैकी करते समय एवं वारदात के बाद में कोई भी सुराग नहीं छोड़ते हैं तथा अपनी पहचान को छुपाकर वारदातें करते हैं ।
श्री सुजानिया ने बताया पुलिस की अलग-अलग टीमों की कार्यकुशलता, दक्षता एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर लगातार घटना दिनांक से ही सडक के किनारे किनारे, चौराहो चौराहो, होटल, ढाबा, बस स्टेण्ड , रेल्वे स्टेशन, मुख्य मार्ग, टोल नाको पर कडी से कडी जोडते हुए अपनी पहचान छूपाते हुए, अपने वेष बदल बदल कर अपने अपने दक्षता के आधार पर प्रयास कर लगभग 6०० किमी की दूरी तय कर आगे बढते रहे तथा विशेष प्रयासों से आरोपियों को गिरफ्तार कर मश्रूका बरामद किया ।
पुलिस कप्तान ने कहा चालाक, पेशवर कुख्यात आरोपियों तक पहॅुच पाना चुनौती थी जिसे स्वीकार कर लक्ष्य प्राप्त कियाऔर कुख्यात पेशेवर आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी का विवरण – 1. रुडमल उर्फ कजोड़ पिता रामू राम जाट उम्र 38 साल निवासी हिरनोदा थाना फुलेरा जयपुर हाल मुकाम ओम वाटिका सिरसी रोड जयपुर
2. रामकिशन उर्फ किशन पिता मांगीलाल गुर्जर उम्र 20 साल निवासी ग्राम महेश वास भंडे बालाजी के पास थाना जोबनेर जयपुर ग्रामीण राजस्थान
फरार आरोपी का विवरण :- गोपाल पिता बोदू राम निठारवाल जाति जाट निवासी जाना बाबा की ढाणी समालपुरा थाना फुलेरा जयपुर ग्रामीण
नरेंद्र पिता प्रभु सिंह राजपूत निवासी डिंडा थाना फुलेरा जयपुर ग्रामीण
जप्तशुद मश्रूका- बिना नंबर की सिल्वर रंग की टोयोटा इटिओस कार कीमती 7 लाख,
पिक अप क्रमांक एमपी 14 जेसी 0462 किमती 800000, 2 लिबर्टी कार्टून किमती 1 लाख 5० हजार , 4 तानसेन के कट्टे किमती 85००० रूपये कूल किमती 17,35,000/-
इस प्रकरण में विशेष पुलिस टीम में जितेंद्र सिंह सिसोदिया थाना प्रभारी नारायणगढ़, राकेश मोदी निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली, रितेश नागर प्रभारी सायबर सेल, संदिप मोर्य, अर्जून सिंह, रमीज राजा, जितेन्द्र सिंह, आशिष बैरागी मुजफ्रफर उद्रदीन, मनीष बघेल, महेश चौहान,भानूप्रताप सिंह, हरिश यादव. नरेन्द्र सिंह. मोहित यादव, राजीव राठौर, एफआरबी चालक प्रदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
इस कार्य में राजस्थान पुलिस के आरक्षक धनराज एवं कानिस्टेबल रामस्वरूप का महत्वपूर्ण सहयोग प्रकरण की पतारसी में रहा ।
रतलाम रेंज डीआईजी मनोजकुमार सिंह ने इस बड़ी सफलता पर मंदसौर पुलिस बल और टीम की प्रशंसा की है

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
