

छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वावधान में गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हेमराज श्रीवास का नाम
गोण्डा।
उम्र किसी का मोहताज नहीं होता यदि मनुष्य के पास ज्ञान और स्वास्थ्य जीवन है तो वह सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर होते रहता है और इसी के साथ एक नया आयाम को छूना सोने पे सुहागा सिद्ध होता है। साहित्यकार/ कवि एवं भारतीय रेल में सेवा कर रहे राम रतन श्रीवास के उन्नीस वर्षीय पुत्र हेमराज श्रीवास योग के लिए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न योग शिविरों में हिस्सा ले चुके हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण का उपक्रम के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित दिनांक 10 सितंबर 2023 को इंडोर स्टेडियम रायपुर में संपन्न हुआ जिसमें सेतुबंध आसन सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के तहत गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हेमराज श्रीवास का नाम शामिल हो जाने पर सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है साथ ही सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना प्रेषित किया है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
