हंगामा लोक साहित्यिक सामाजिक संस्था द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन

294

हंगामा लोक साहित्यिक सामाजिक संस्था द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन
        
गोण्डा।
     हंगामा लोक साहित्यिक, सामाजिक संस्था द्वारा आनलाइन  कवि सम्मेलन का 4 घण्टे से अधिक समय तक आयोजन किया गया ।
चवन्नी वाले बाबा जी (बिजनौर)की स्मृति व नवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित कवि सम्मेलन में  चिकित्सक/ नवरात्रि विषय पर सभी के द्वारा सुंदर रचनाओं का पाठ किया गया ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष आ. बी. के. पाठक,  मुख्य अतिथि भुलक्कड़ बनारसी, संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी रहे।  
     कार्यक्रम का  संचालन सतीश शिकारी, जगदीश कौर, कविता राय द्वारा किया गया।
      कार्यक्रम में सरस्वती वंदना की प्रस्तुति रंजुला चंडालिया कुमुदिनी वह संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी द्वारा किया गया।
      काव्य गोष्ठी में जगदीश कौर प्रयागराज, डॉ.अर्चना पांडेय भिलाई दुर्ग, छत्तीसगढ़ , प्रकाश कुमार राय, समस्तीपुर, बिहार, निधि बोथरा जैन इस्लामपुर पश्चिम बंगाल, भावना मोहन विधानी अमरावती, प्रवल प्रताप सिंह राणा “प्रवल” ग्रेटर नोएडा,रंजुला चंडालिया कुमुदिनी, महाराष्ट्र , रवेन्द्र पाल सिंह ‘रसिक’ मथुरा, सन्दीप कुमार जैन, टोंक ( राज ), अमिता मिश्रा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़,अमित कुमार द्विवेदी रीवा मध्यप्रदेश, रामनिवास तिवारी आशुकवि, निवाड़ी मध्यप्रदेश , कविता राय जबलपुर ,उमेश श्रीवास, जयरामनगर बिलासपुर छ. ग.,सविता चौहान, बिजनौर, विनीता लवानियाँ, प्रवीण पांडेय लखनऊ, डॉक्टर शशिकला अवस्थी इंदौर मध्य प्रदेश, भुलक्कड़ बनारसी, अर्चना लखोटिया केकड़ी राजस्थान, राजेश तिवारी ‘मक्खन’ झांसी उ प्र, सपना सी.पी. साहू ‘स्वप्निल’, इंदौर (म.प्र.), सुनीता श्रीवास्तव सुल्तानपुर, भेरूसिंह चौहान “तरंग” झाबुआ (मध्य प्रदेश),कवयित्री अन्नपूर्णा मालवीया (सुभाषिनी) प्रयागराज उत्तर प्रदेश,मनोरमा मिश्रा ‘मनु’ अयोध्या, बी. के. पाठक हाथरस, डा. कमलेश मलिक,विकास अग्रवाल बिंदल , भोपाल मध्यप्रदेश, विंध्यवासिनी तिवारी, जमशेदपुर झारखंड आदि द्वारा सुंदर रचनाओं का पाठ किया गया कार्यक्रम के संयोजक हंगामा लोक साहित्यिक, सामाजिक संस्था के गोंडा के सम्मानित सदस्य  सुधीर श्रीवास्तव रहे कार्यक्रम के अंत मे संस्था के संरक्षक डॉ जितेंद्र कौशिक व संस्था की संस्थापिका राखी कौशिक उपासना कौशिक द्वारा सुधीर श्रीवास्तव व अन्य सभी रचनाकारों को आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here