किशोर समाधि पर हुआ सुरमई श्रद्धाजंलि का आयोजन

34

किशोर समाधि पर हुआ सुरमई श्रद्धाजंलि का आयोजन

किशोर दा की पुण्यतिथि पर किशोर समाधि पर लगा किशोर प्रेमियों का मेला प्रदेश व अन्य प्रदेश के गायकों ने दी गानों की शानदार प्रस्तुति

खण्डवा।
किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा हरफ़नमौला कलाकार किशोर कुमार जिसने खण्डवा को विश्व मे गौरवान्वित किया ऐसे कलाकार की पुण्य तिथि पर सुबह समाधि स्थल पर समाधि की सजावट के साथ ही आचार संहिता का पालन करते हुए सुरमई श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच के प्रवक्ता सुनील जैन व सचिव नारायण बाहेती ने बताया कि किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच अध्यक्ष रणवीर सिंह चावला, सचिव नारायण बाहेती, कोषाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता के नेतृत्व में प्रातः किशोर दा की समाधि पर सुरमई श्रद्धांजलि में प्रदेश व प्रदेश के बाहर से आये किशोर प्रेमियों ने अपनी सुरमई श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर अनिल बाहेती, भूपेंद्रसिंह चौहान, प्रदीप जैन, अनुराग राठौर, अतुल अत्रिवाल, सतीश जैन, एन के दवे, पवन दीक्षित,सुनील जैन, सुरेंद्रसिंह सोलंकी, लायन्स, रोटरी, जेसीआई व समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित हुए। द्वारका सोनी राजकोट ने बेकरार दिल तू गाये जा, सतीश अम्बोरे परतवाड़ा ने दिल से मिले दिल मिल गए, विनय जोशी खरगोन ने बनके झूम झूम झुमरू, प्रशांत चंद्राते नासिक ने कुछ तो लोग कहेंगे, राजेश दाणी नासिक ने प्यार कर लिया तो, नीरज पुरोहित बांसवाड़ा ने किसका रस्ता देखे, शिवाजी चव्हाण नासिक ने गुम है किसी के प्यार में, प्रकाश बोड़ते भुसावल ने जिंदगी का सफर, डिगम्बर मोरे नागपुर ने मेरी प्यारी बहनिया, सतोष मेब्राम भुसावल ने चिंगारी कोई भड़के, विनायक धतेश्वर नासिक ने वो शाम कुछ अजीब, अनूप चांडक जलगांव ने घुंघरू की तरह बजता ही रहा, जगदीश भावसार, श्रीकांत शाह, संदीप जोशी आदि ने गीतो की प्र स्तुतियां दी। मंच के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि लखनऊ से पहली बार खंडवा पहुंची अमिता अरोरा कवियत्री व गायक ने कहा कि बहुत सालों से किशोर दा की समाधि पर आई हूं। यहाँ आकर बहुत ऊर्जा मिली। बचपन से किशोर कुमार के गीत सुनकर बड़ी हुई हु। समाधि पर सर्वप्रथम किशोर प्रेमियो ने दूध जलेबी का भोग लगाकर पुष्प अर्पित किए। किशोर प्रेमी पंडरीनाथ पटेल कृषक द्वारा किशोर कुमार की समाधि पर एक पुस्तक “किशोर दा के नाम”किशोर समाधि पर विमोचन कर प्रथम पुस्तक समाधि पर अर्पित कर किशोर प्रेमियों में वितरित की ।मीडिया के साथियों ने भी गीतों के माध्यम से प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में निर्वाचन टीम द्वारा मतदान जागरूकता की शपथ दिलवाई गई। सुरमई श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का संचालन नारायण बाहेती, सुनिल जैन द्वारा किया गया व आभार सुरेन्द्रसिंह सोलंकी ने माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here