

अखिल भारत सिंधी बोली और साहित्य सभा का फनकार अवार्ड वरिष्ठ शास्त्रीय गायक प्रताप तनवानी को
मध्य प्रदेश के तीन कलाधर्मियों और कलमकारों का चयन
29 अक्टूबर को सिंधु भवन में होगा समारोह
खंडवा।
अखिल भारत सिंधी बोली साहित्य सभा नई दिल्ली द्वारा इस वर्ष वरिष्ठ शास्त्रीय गायक प्रताप तनवानी भोपाल को फनकार अवार्ड दिया जा रहा है। यह कार्यक्रम सिंधु भवन भोपाल में 29 अक्टूबर को शाम 6 बजे से होगा। सुहिणा सिंधी समारोह के अंतर्गत भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार, सिंधी भाषा के मासिक अखबार अखंड सिंधू संसार के संपादक प्रकाशक श्री ज्ञानचंद लालवानी को सम्मानित किया जाएगा। सिंधी बोली साहित्य सभा द्वारा देश की आठ विभूतियों को लेखन, सिंधी पत्रकारिता, चित्रकला, नाटक, गायन और संगीत साधना के लिए सम्मानित किया जा रहा है। यह जानकारी सभा की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अंजलि तुलस्यानी ने देते हुए बताया कि भोपाल से दादा प्रताप राय तनवानी (उम्र 94 वर्ष) का शास्त्रीय गायन और श्री रमेश नानवानी का चित्रकला अवार्ड के लिए चयन हुआ है। चयनित विभूतियां अपने-अपने क्षेत्र में पारंगत हैं।
सुहिणा सिंधी समारोह
सुहिणा सिंधी समारोह में नाटक निर्देशक कविता इसरानी के निर्देशन में सिंधी नाटक का मंचन भी किया जाएगा। सिंधी बोली साहित्य सभा गत 50 वर्ष से सिंधी साहित्य, कला, रंगमंच और पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत उत्कृष्ट प्रतिभाओं को प्रति वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करती है। वर्तमान में प्रत्येक सम्मान में 50 हजार रुपए की सम्मान निधि, शाल, श्रीफल और सम्मान पत्रिका प्रदान की जाती है। सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एसपी जयसिंघानी सहित अनेक वरिष्ठ साहित्यकार कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। नाटक एवं नाटिका मंचन भी समारोह के दौरान होगा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
