बशारत खान कबड्डी खेलने दिल्ली रवाना

68

बशारत खान कबड्डी खेलने दिल्ली रवाना

इटारसी ।
अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज कबड्डी प्रतियोगिता नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोजित हो रही है।
मध्य प्रदेश की कबड्डी टीम में बशारत खान का चयन हुआ है श्री खान के चयन होने पर जल संसाधन विभाग प्रमुख अभियंता शिरीष कुशवाहा अधीक्षण यंत्री राजा राम मीणा कार्यपालन यंत्री बीके जैन अनु विवाह की अधिकारी एनके सूर्यवंशी कबड्डी संगठन के सचिव सरदार सिंह राजपूत छत्रपाल सिंह राजपूत कैलाश सिंह राजपूत सहित जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मांडलिक संयोजक दिनेश श्रीवास्तव संरक्षक प्रवीण शर्मा संस्थापक सदस्य अखिलेश श्रीवास्तव मोइनुद्दीन कुरैशी महेंद्र उगले के आर भूमरकर सहित तवा नगर को गौरंबित करने के लिए स्थानिक क्लब के वरिष्ठ खिलाड़ी देवेंद्र शर्मा वफात खान उमेश शर्मा दातार सिंह चौहान टीआई अशोक यादव तेजभान सिंह चौहान प्रेम शंकर शैलेंद्र सिंह सोलंकी के अलावा सभी इस्ट मित्रों शुभचिंतकों ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की उल्लेखनीय है बशारत खान बचपन से ही एक उत्कृष्ट खिलाड़ी रहे हैं साथ ही जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ अनेक खेल संगठनों मैं सक्रिय रहकर खेल गतिविधियों का संचालन करते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here