

ब्रिटिश संसद से बेस्ट परफॉर्मेंस बिज़नस लीडर अवार्ड 2023 के विजेता इंजीनियर राकेश मरखेड कर का सम्मान लायंस क्लब पदाधिकारीयों ने किया
विदिशा। विदिशा के सपूत, उद्योग जगत के लाडले, लंदन में ब्रिटिश संसद से बेस्ट परफॉर्मेंस बिज़नेस लीडर अवार्ड 2023 के विजेता इंजीनियर राकेश मरखेडकर जी का स्वागत, बंदन, अभिनंदन, सम्मान लायंस क्लब विदिशा मेंन के पदाधिकारीयो द्वारा किया गया। लायंस क्लब के रीजन पीआरओ एवं लायंस क्लब विदिशा मेंन के मीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि विदिशा के दूरस्थ ग्राम चंपा खेड़ी निवासी राकेश मरखेडकर जी की प्रारंभिक शिक्षा से पदार्थ सेऊ नटेरन उपरांत विदिशा से हुई। यहीं से आपने सम्राट अशोक टेक्नोलॉजीकल इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। इसके पश्चात बीआईटीएस पिलानी से आपने एम एस किया। बेंगलुरु से आपने आईआईएम की उपाधि प्राप्त की। अपनी योग्यता एवं क्षमता के आधार पर आपने कई कंपनियों के कुशल प्रबंधन के उपरांत 7 वर्ष पूर्व विक्रांत ग्रुप स्थापित किया। जिसके द्वारा पावर, रेलवे, जल संसाधन आदि क्षेत्र में 21 राज्यों में महत्वपूर्ण कार्य किया। जिसके कारण ब्रिटिश संसद द्वारा बेस्ट परफॉर्मेंस बिज़नस लीडर अवार्ड 2023 के द्वारा आपको सम्मानित किया गया। विदिशा की विरासत ग्रुपद्वारा आपका सम्मान समारोह रविंद्र नाथ टैगोर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। जिसमें लायंस क्लब विदिशा के पदाधिकारीगण द्वारा भी आपका सम्मान, स्वागत ,वंदन ,अभिनंदन किया गया। जिसमें सर्विस एक्टिविटी चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, एमजेएफ लायन अजय साहू, महाराणा प्रताप कॉलेज संचालक एव लायंस क्लब अध्यक्ष लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़, क्लब सचिव लायन शाश्वत शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन राजाराम राजपूत, उपाध्यक्ष लायन विनेश त्रिपाठी, रीजन पीआरओ एवं लायंस क्लब विदिशा मीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
