किशोर नगर रहवासी संघ ने दी अपने सुर सम्राट किशोर दा को सुरमई पुष्पांजलि

256

किशोर नगर रहवासी संघ ने दी अपने सुर सम्राट किशोर दा को सुरमई पुष्पांजलि

खंडवा।
किशोर नगर रहवासी संघ द्वारा हरफनमौला, सुर सम्राट पार्श्व गायक, निर्माता संगीत निर्देशक किशोर कुमार की 36 वी पुण्यतिथि पर मंच अध्यक्ष पं. प्रेमनारायण तिवारी की अध्यक्षता एवं वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला के मुख्य आतिथ्य में सुरमई पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए संघ प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत किशोर नगर स्थित सामुदायिक भवन में प्रातः 9 बजें अपने समय के सुपरस्टार अभिनेता राजेश खन्ना द्वारा लोकार्पित किशोर दा खंडवे वाले की मूर्ति पर माल्यार्पण, दूध जलेबी के भोग पश्चात सुनील सोमानी के गीत से हुई। इस अवसर पर रहवासी संघ के आरके चौरे, मनोहर चंदानी, आशिष अग्रवाल, रितेश मिश्रा, निर्मल मंगवानी, अर्जुन बुन्देला, शिवनारायण लाड, रमेशचन्द्र भावसार, राधेश्याम भावसार अन्य सदस्यों एवं अनेक किशोर प्रेमियों आदि ने अपने लाड़ले सुर सम्राट किशोर कुमार के गाये एक से एक सुन्दर गीत गाकर सुरमई पुष्पांजलि अर्पित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here