

अदरक वाली तुम्हारी चाय
याद तो आती है
उन हाथों की बनी
करीने से कूटे हुए
अदरक वाली चाय
पर अब मैं खुद ही
बनाया करता हूं
और भी बेहतर चाय
रब तेरा शुक्रिया
कि तूने हुनर दिया
पर मेरी बनी चाय
अब उसे नहीं नसीब
ये तूने बुरा किया
ये तूने बहुत बहुत
बहुत बुरा किया
इं.भारत भूषण आर गांधी
इटारसी

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
