अंतर्राष्ट्रीय दिगंबर जैन पोरवाड सामाजिक मंच का हुआ पुनर्गठन : समीर जैन सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त

52

अंतर्राष्ट्रीय दिगंबर जैन पोरवाड सामाजिक मंच का हुआ पुनर्गठन : समीर जैन सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त

खंडवा।
किसी सफलतम कार्य को संपन्न करने के लिए पदाधिकारीयों की महती आवश्यकता होती है। मंच के मुख्य मीडिया प्रभारी अजय शाह एवं प्रेमांशु जैन खंडवा ने बताया कि विगत ६ वर्ष पूर्व गठित मंच का पुनर्गठन हुआ। जिसमें समीर जैन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया। समीर जैन द्वारा कार्यकारिणी गठित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष सचिन जैन, सचिवों सन्मति जैन, कोषाध्यक्ष निलेश मंडलोई, सा. सचिव आतिश जैन, मुख्य मीडिया प्रभारी अजय शाह,परिणय समन्वयक शैलेश जैन, यात्रा प्रभारी अभिषेक जैन मनोनीत किए गए। साथ ही मंच की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालन हेतु गृह उद्योग प्रभारी प्रेम जैन, शिक्षा समन्वयक अंतिम जैन, चिकित्सा प्रभारी डॉ सचिन शाह, तकनीकी प्रभारी राजील जैन, मुनि सेवा समिति प्रमुख निमिष जैन, डिजिटल पत्रिका प्रभारी नितिन जैन, अल्पसंख्यक प्रभारी कपिल जैन, अंतरराष्ट्रीय समन्वयक सुमित जैन, प्रशासनिक प्रभारी नितिन जैन, अंकेक्षक सलाहकार आशीष जैन एवं मंच के औषधि वितरण प्रभारी डॉ समकित जैन को मनोनीत किया गया। महिला प्रकोष्ठ में अध्यक्ष श्रीमती नीना जैन एवं सचिव श्रीमती ऋतु जैन , सांस्कृतिक सचिव आयुषी जैन, यात्रा प्रभारी अप्सरा जैन, मुनि सेवा समिति निधी अविनाश जैन, परिणय समन्वयक भारती जैन, अल्पसंख्यक प्रभारी सोनम जैन, तकनिकी प्रभारी शानल जैन, गृह उद्योग रितिका जैन, शिक्षा प्रभारी डा मंजुला जैन , डिजिटल पत्रिका निधि रोशन जैन, चिकित्सा डॉ किंजल जैन, सोशल मिडिया अंकिता धनोते व अंतराष्ट्रीय श्रीमती अभिलाषा धनोते को भी मनोनीत किया गया ।
सभी ने एक जुटता से कार्य कर समाज को अग्रिम पंक्ति में लाने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here