उद्यमिता प्रोत्साहन समारोह सम्पन्न

47

उद्यमिता प्रोत्साहन समारोह सम्पन्न

नर्मदापुरम (मध्य प्रदेश)
विषयों की कमी नहीं है। हम ऐसा कुछ सीखें कि अपने साथियों को भी सिखा सकें तो क्या होगा कि रोजगार बढ़ेगा, बेरोजगारी कम होगी । ज्ञान बांटने से बढ़ेगा। ऐसा ही तकनिकी विषय कम्प्यूटर के बारे में पहले लोग कम जानते थे । आज कम्प्यूटर में ही इतनी शिक्षा और शाखाऐं हैं कि इससे घर बैठे ऑनलाइन काम कर पैसे कमा सकते हैं।
यह बात सी व्ही रमन काॅलेज नर्मदापुरम में सम्पन्न हुए स्वदेशी जागरण मंच के कार्यक्रम स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत उद्यमिता प्रोत्साहन समारोह में श्री हेमन्त दुबे ने कही। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन से हुई। अतिथिगण का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम में स्वावलंबन का गीत श्री इंद्रमोहन दुबे ने लिया। संजय शर्मा ने स्वावलंबन के विषय में बताते हुए कहा कि हमें स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। सुश्री ज्योति मालवीय ने कहा कि हम स्वावलंबन अभियान कार्यक्रम पूरे देश में सभी स्कूल और कॉलेज में आयोजित कर विद्यार्थीयों को रोजगार शुरु करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। स्वदेशी जागरण मंच नर्मदापुरम के विभाग संयोजक डाॅ योगेश मोहन सेठा ने कहा कि आप लोगों को
कैसे पढ़ कर अपने पैरों पर खड़े होना है ।
स्वावलंबन से अर्थोपार्जन करते हुए समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाना है । जॉब लिमिटेड हैं और एम्प्लायमेंट अनलिमिटेड हैं । हमें जाॅब ना मिले तो निराश ना हों । एम्प्लायमेंट बहुत हैं स्वावलंबन से जुड़कर जरूर सफल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्ष और सी व्ही रमन काॅलेज ऑफ एजुकेशन नर्मदापुरम की डायरेक्टर डाॅ श्रीमती रागिनी भदौरिया ने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि नौकरी ही ऑप्शन नहीं है आप भी खुद कुछ कर सकते हैं । स्टार्ट अप, सिलाई, पार्लर आदि कोई भी काम छोटे से ही शुरूआत कर सकते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डाॅ हरिओम दीक्षित ने किया। आभार व्यक्त करते हुए डाॅ अमिता जैन ने कहा कि नौकरी ही आखरी लक्ष्य नहीं है । बस हमें उसे देखना है पहचानना है । और आगे बढ़ना है । बहुत से कार्य कर सकते हैं । इतनी शक्ति हमें देना दाता से समापन हुआ। कार्यक्रम में स्टाफ के प्राध्यापक और सभी विद्यार्थी ने उपस्थित होकर उद्यमिता की प्रेरणा ली और स्वयं का उद्योग लगाने का निश्चय किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here