सेवा सप्ताह अंतर्गत लायंस क्लब विदिशा आर्या द्वारा कई सेवा कार्यों को संपन्न किया गया

153

सेवा सप्ताह अंतर्गत लायंस क्लब विदिशा आर्या द्वारा कई सेवा कार्यों को संपन्न किया गया

विदिशा।
लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा सेवा सप्ताह प्रोग्राम को सभी क्लब के लिए प्रेषित किया गया था। जिसके अनुसार सेवा गतिविधियां संपन्न की गई की गई। लायंस क्लब रीजन पीआरओ एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि विदिशा लायंस इंटरनेशनल के प्लान के अंतर्गत लायंस क्लब विदिशा आर्या ने सेवा सप्ताह के पांचवे दिन डायबिटीज का कैंप लगाया । जिसमें 40 लोगो की जांच की गई। दीक्षा निकेतन स्कूल जाकर वहां पर कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल छात्रा वास मे रह रहे 50 मूक बधिर बच्चों को स्वल्पहार कराया गया कराया । पर्यावरण गतिविधि अंतर्गत दुकानों एवम फलों के ठेलों पर कपड़े की थैलियों का वितरण कर लोगों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया।ब्रद्धाश्रम के गार्डन मे प्लांटेशन एवम् जुलाई से अब तक लगाए गए पौधों का सरंक्षण किया। गर्ल्स होस्टल की 150 छात्राओं को हेल्थ अवेयरनेस पर प्रोफेसर रेखा श्रीवास्तव की व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कैरियर पर समझाइश अध्यक्ष शशि सिलाकारी द्वारा, अग्रसेन स्कूल मे पीडियेटीक कैंसर, आई टेस्ट, एवम् मधुमेह जांच की गई। जिसमे सभी बच्चों के आई टेस्ट डॉक्टर अनुज दुबे, आई स्पेशलिस्ट , डॉक्टर नवीन शर्मा, चाइल्ड स्पेशलिस्ट द्वारा बच्चो का फुल बॉडी चेकअप कराया गया। समाजसेवी विकास पचौरी जी की माताजी जिन्होंने देहदान का संकल्प लिया है। उनको सम्मानित किया गया। महाराणा प्रताप कॉलेज मे यातायात और कैरियर गाइडेंस पर आशीष मनोरिया द्वारा स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन किया। विदिशा जिला हॉस्पिटल के ब्लड बैंक जाकर क्लब की न्यू मेंबर मनीषा दहिया , विकास पचौरी, महेंद्र रघुवंशी द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। इस अवसर पर जोन चेयर पर्सन अभिलाषा बिंदल अध्यक्ष शशि सिलाकारी सचिव निष्ठा नेमा कोषाध्यक्ष उषा चोबे, एफडीआई शशि अग्रवाल, सुलभा गानू मेघा दुबे,छाया नामदेव,श्वेता देवलिया, मंजू पांडे, राजश्री कपूर, रेखा श्रीवास्तव, मीरा सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here