द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब विदिशा के द्वारा सेवा सप्ताह के सातवें दिवस मानस स्कूल में आयोजित किया दंत परीक्षण शिविर

41

द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब विदिशा के द्वारा सेवा सप्ताह के सातवें दिवस मानस स्कूल में आयोजित किया दंत परीक्षण शिविर

विदिशा।
वी क्लब प्रेसिडेंट निर्मल कुमार एवं उनकी टीम ने सेवा सप्ताह के सातवें दिवस मानस स्कूल में दंत परीक्षण शरीर का आयोजन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि सेवा सप्ताह के सातवे दिवस द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब विदिशा ने मानस स्कूल में अध्य्यन कर रहे नर्सरी से हाई स्कूल तक के स्टूडेंट्स का दंत परीक्षण डॉक्टर ऋषि ठुकराल एवम उनकी टीम द्वारा करवाया गया। जिन बच्चों को समस्या थी उन्हें जिला हॉस्पिटल मे उपचार हेतु आने के लिए कहा गया। कुछ बच्चों को मेडिसिन उपलब्ध कराई गईं। करीब 150 बच्चों एवम् 20स्कूल स्टाफ का दंत परीक्षण डॉक्टर ऋषि एवम् उनके साथ आई जिला हॉस्पिटल की टीम द्वारा किया गया । वी प्रेसिडेंट निर्मल कुमार ने डॉक्टर्स का सम्मान करते हुए आभार प्रकट किया ।इस अवसर पर मल्टीपल प्रेसिडेंट वी शशि बंसल, एम सचिव सुषमा बिरथरे, एम सचिव हेमांगी कोठारी, संगीता बंसल,शशि सिलाकारी, माया बडोदिया, स्वाति जैन एवम् अन्य स्कूल स्टाफ उपस्थित था। इसी तारतम्य मे सभी बच्चो को पेस्ट ब्रश तथा बिस्किट्स वितरित किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here