लायंस क्लब विदिशा बेतवा ने फहराया सेवा गतिविधियों का परचम

93

लायंस क्लब विदिशा बेतवा ने फहराया सेवा गतिविधियों का परचम

विदिशा।
लायंस क्लब विदिशा बेतवा ने चलाया सेवा गतिविधियों का सफल साप्ताहिक कार्यक्रम। जिसमें लायन साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लायंस क्लब रीजन पीआरओ लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि लायंस लायंस क्लब विदिशा बेतवा द्वारा 2 अक्टूबर को गांधी जी को माल्या अर्पण कर पार्क की साफ सफाई कर उसको स्वच्छ किया गया। 3 अक्टूबर को प्लांटेशन कार्यक्रम का आयोजन कर वृक्षारोपण किया गया। 4 अक्टूबर को डंडापुरा में नेत्र शिविर लगाया गया। जिसका कई लोगों ने लाभ उठाया।5 अक्टूबर को यातायात सुरक्षा अंतर्गत पंपलेट छपवाकर एवं वितरण कर लोगों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने हेतु जागरूक किया गया। 6 अक्टूबर को निःशुल्क डायबिटीज कैंप का कार्यक्रम संपन्न किया। जिसमें कुछ लोग डायबिटीज से पीड़ित पाए गए। उन्हें उचित परामर्श दिया गया। 7 अक्टूबर को हंगर एक्टिविटीज के अंतर्गत निराश्रित, निर्धन एवं नि‌‌्सहाय लोगों को भोजन वितरण किया गया। 8 अक्टूबर अक्टूबर को रक्तदान महादान कार्यक्रम के अंतर्गत लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अर्चना सोनी की सुपुत्री कनक सोनी ने सर्वप्रथम अपना रक्तदान कर अन्य लोगों को प्रेरणा प्रदान की। जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की। इस प्रकार अन्य लोगों के रक्तदान सेवाओं के साथ सेवा सप्ताह का समापन हुआ । इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी , डॉक्टर जया सिंह जी , डॉक्टर नीरज डांगी जी, डॉ श्वेता , समाजसेवी विकास पचौरी जी , वरिष्ठ लायन संध्या शिलाकरी जी। लायंस क्लब विदिशा बेतवा अध्यक्ष लायन अर्चना सोनी , सचिव लायन रश्मि चंदेल , लायन डॉक्टर आरती शर्मा , लायन रेखा यादव , लायन अनामिका श्रीवास्तव , लायन रजनी शर्मा , लायन अंजू मित्तल , लायन मंजीता परमार आदि के साथ ही अन्य सभी लायन साथियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की और सेवा सप्ताह कार्यक्रम को सफल बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here