

पूर्वज
जिस घर में पूर्वजों की होती है सेवा,
ताउम्र उनको मिलता है आशीष और मेवा।
जिनके पूर्वज रहते हैं दिल से हर पल खुश,
उनका बिगाड़ नहीं सकता कोई भी कुछ।
पूर्वजों के आशीर्वाद से संपन्न होते हैं सारे काम,
होती है प्रगति और बढ़ता है जीवन में नाम।
कोशिश कीजिए कि पूर्वज कभी नाराज ना हो जाए,
दिल से सेवा कर उनकी हमेशा उनका आशीर्वाद पाएं।
सौ, भावना विधानी
अमरावती

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
