लायंस क्लब विदिशा द्वारा वृहद स्वास्थ्य शिविर और डॉक्टर्स के सम्मान के साथ सेवा सप्ताह का समापन

33

लायंस क्लब विदिशा द्वारा वृहद स्वास्थ्य शिविर और डॉक्टर्स के सम्मान के साथ सेवा सप्ताह का समापन

विदिशा।
लांच इंटरनेशनल के आह्वान पर लायंस क्लब विदिशा (मेन) द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से 8 तक जारी सेवा सप्ताह में लायन अध्यक्ष यशवंत प्रताप सिंह राठौड़ के संयोजन और नेतृत्व में हंगर, स्वास्थ्य डायबिटीज एवं पीडियाट्रिक कैंसर, रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण, पॉलीथिन उन्मूलन, यातायात सुरक्षा, यूथ डेवलपमेंट, करियर सेमिनार आपदा प्रबंधन आदि विषयों पर सेवा कार्य किए गए। लायंस क्लब रीजन पीआरओ एवं क्लब विदिशा मीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि सेवा सप्ताह का समापन महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेंडरी स्कूल विदिशा मैं वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर किया गया। इसके अंतर्गत नेत्र निकेतन की संचालिका डॉक्टर रुपाली जैन द्वारा नेत्र जांच की गई। परामर्श डॉक्टर लक्ष्मी बंसल द्वारा छात्राओं के लिए विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं की जांच और परामर्श प्रदान किया गया।, डॉ रवि साहू एवं ज्योति साहू द्वारा दंत परीक्षण और परामर् दिया गया। डॉक्टर विनेश त्रिपाठी द्वारा डायबिटीज चेक अप आदि किए गए। जिसमें लगभग 285 छात्राओं सहित 45 स्टॉफ मेंबर्स की निशुल्क शुगर जांच सहित अन्य निशुल्क जांच और परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद राठी, स्कूल की प्राचार्य मंजू राठी, शिविर प्रभारी एवं लायंस क्लब अध्यक्ष लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़, MJF लायन राजकुमार सराफ, MJF लायन योगेंद्र सिंह राणा, लायन राजाराम राजपूत आदि द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। शिविर के शुभारंभ पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राठी द्वारा सभी डॉक्टर्स जिनमें डॉक्टर एम. एस. राजपूत, डॉ लक्ष्मी बंसल, डॉ. रुपाली जैन, डॉ. रवि साहू, डॉ. ज्योति साहू, लायन विनेश त्रिपाठी सहित उपस्थित अन्य सभी डॉक्टर्स का सम्मान पुष्पगुच्छ से किया और स्वास्थ्य शिविर के लिए आभार व्यक्त किया। महाराणा प्रताप कॉलेज के डायरेक्टर लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़ ने अतिथियों के लिए स्वागत उद्बोधन दिया। स्प्रिंग फील्ड स्कूल के चेयरमैन लायन योगेन्द्र राणा द्वारा क्लब के प्रकल्पों पर प्रकाश डाला। लायन अरूण कुमार सोनी द्वारा कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया गया। डायबिटीज चेकअप में महाराणा प्रताप कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती अंजना सिंह और सामान्य स्वास्थ्य जॉच में लायन मीनल राणा, नेत्र परीक्षण में लायन शाश्वत शर्मा और संजय कुमार अहिरवार, दंत परीक्षण में डॉक्टर रवि साहू, लायन अजय साहू द्वारा विशेष सहयोग किया गया।शिविर के सफल आयोजन के लिए लायन राजकुमार सर्राफ द्वारा सभी को शुभकामनाएं देकर आभार व्यक्त किया। इस शिविर में नेत्र निकेतन के डॉ. महेश और उनके साथी स्टॉफ, स्कूल की प्राचार्या श्रीमती मंजू राठी और उनके स्टॉफ ने व्यवस्था में पूर्ण सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here