खंडवा से हरिद्वार सीधी ट्रेन सुविधा शुरू :शहरवासियों, संस्थाओं, रेल समिति सदस्य ने ट्रेन का किया स्वागत

149

खंडवा से हरिद्वार सीधी ट्रेन सुविधा शुरू :शहरवासियों, संस्थाओं, रेल समिति सदस्य ने ट्रेन का किया स्वागत

खंडवा।
लंबे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा खंडवा स्टेशन पर लोकमान्य तिलक हरिद्वार ट्रेन के स्टॉपेज देने की मांग की जा रही थी। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से फोन पर बात करने के बाद रेलवे बोर्ड ने एक परिपत्र जारी कर इसके स्टॉपेज की मंजूरी दी थी। सोमवार से लोकमान्य तिलक से हरिद्वार द्वि साप्ताहिक ट्रेन को खंडवा स्टेशन पर स्टॉपेज शुरु हो गया है। खंडवा रेलवे स्टेशन पर शहरवासियों, रेल समिति सदस्य, सामाजिक, व्यापारी संस्थाओं के सदस्यों की मौजूदगी में ट्रेन के आगमन पर स्वागत किया गया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि रेलवे बोर्ड से खंडवा और बुरहानपुर स्टेशन पर स्टॉपेज के जारी परिपत्र के बाद पहली बार ट्रेन संख्या 12171 लोकमान्य तिलक हरिद्वार द्वि साप्ताहिक का खंडवा स्टेशन पर सोमवार से स्टॉपेज शुरु हुआ। खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से हरिद्वार तीर्थ स्थल जाने आने के लिए खंडवा से सीधी रेल सुविधा मिलने से क्षेत्रवासियों द्वारा हर्ष व्यक्त किया जा रहा है। सोमवार को पहली बार ट्रेन अपने नियत समय से 25 मिनट पूर्व ही खंडवा स्टेशन पर आ गई। दोपहर 4 बजकर 20 मिनट पर इस ट्रेन के पहुंचने पर ट्रेन के लोको पायलट का स्वागत पुष्प माला पहनाकर शहर के अखिल विश्व गायत्री परिवार से देवेंद्र सिंह यादव, पूर्व सदस्य क्षेत्रीय मध्य रेल समिति सदस्य मनोज सोनी, जैन समाज से सुनील जैन ने स्वागत किया। इस मौके पर खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी नई शुरू हुई लोकमान्य तिलक हरिद्वार सुपरफास्ट ट्रेन से खंडवा से भोपाल जाने के लिए सवार हुए। शहरवासियो, संस्थाओं के सदस्यो और स्टेशन पर मौजूद रेल यात्रियों ने सांसद जी का भी आभार प्रकट किया। इस मौके पर सिंधी समाज के वरिष्ठ पत्रकार निर्मल मंगवानी, शहर के गणमान्य नागरिक वकील मोहन गंगराडे, धर्मेंद्र बजाज, अमर यादव, कपिल अंजने, सोनू इंगले, विवेक सारसर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here