

मध्य प्रदेश मीडिया संघ ने नवागत एसपी को सौपा ज्ञापन :मामला असामाजिक तत्वों ने जिला कार्यालय पर लगा दी थी आग
नवागत एसपी श्री सिंह को गुलदस्ता देकर किया पत्रकारों ने किया स्वागत
खंडवा।
असामाजिक तत्वों की सक्रियता जिले में काफी बढ़ गई है। आए दिन उनके द्वारा कई तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। रविवार प्रातः 7 बजे के लगभग मध्यप्रदेश मिडिया संघ खंडवा एवं खंडवा पत्रकार संघ के शहीद सीताराम हाकर्स ज़ोन स्थित जिला कार्यालय पर असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पहुचाने के उद्देश्य से आग लगाने का प्रयास किया गया था। किसी परिचित द्वारा जिला अध्यक्ष श्री श्याम शुक्ला को खबर देने पर उन्होंने कार्यालय पहुंचकर बड़ी घटना होने से बचा लिया। परन्तु पत्रकारों को बैठने के लिये छांव देने वाली नेट जल गई थी। ऑफिस पर रखी कुर्सी टेबल एवं अन्य सामान को आग से बच लिया गया। सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना देने पर डायल 100 एवं थाना प्रभारी ने पहुंचकर मौका मुआयना किया था। पत्रकार साथियों ने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर नवागत एसपी श्रीमान वीरेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात कर इस घटना को लेकर ज्ञापन दिया।
मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ जिला मीडिया प्रभारी अनवर मंसूरी ने बताया कि जिला अध्यक्ष श्री श्याम शुक्ला सहित अन्य पत्रकारों ने खंडवा नवागत एसपी श्री वीरेंद्र कुमार सिंह को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन भी किया एवं सभी पत्रकारों ने खंडवा जिले को अपराध मुक्त बनाने वाली पुलिस की मुहिममें अपना हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन, संजय राठी, शेख शकील, हरेंद्रनाथ ठाकुर, नितिन झवर, निर्मल मंगवानी, महेश पटेल, शेख रेहान, जावेद खान, भारत गोड, अभिनेश सिंह भारती, इमरान खान, अमित जायसवाल, शेख रहीम, निषाद सिद्दीकी, नरेंद्र मालाकार, प्रकाश पटेल, अशफाक सिद्दीकी सहित सभी पत्रकार साथियों ने नवागत एसपी महोदय को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
