सभा की बैठक में निर्णय हुआ, सदस्यों का जन्म दिवस मासिक बैठक में आयोजित हो

सभा की बैठक में निर्णय हुआ, सदस्यों का जन्म दिवस मासिक बैठक में आयोजित हो

इटारसी।
सनाढ्य ब्राह्मण सभा की मासिक बैठक का आयोजन सभा के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत शर्मा के न्यास कॉलोनी स्थित आवास पर किया गया।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं सभा के संरक्षक दिनेश स्थापक ने की एवं कार्यक्रम का संचालन सभा के सचिव घनश्याम शर्मा ने किया।
बैठक की जानकारी देते हुए मंच प्रवक्ता दिलीप शर्मा ने बतलाया कि इतनी शक्ति हमें देना दाता के प्रेरक गीत के सामूहिक गान से बैठक आरंभ हुई।
बैठक में मंच सचिव घनश्याम शर्मा ने माह अगस्त 2023 की मासिक बैठक की कार्यवाही का वाचन किया एवं सभा द्वारा विगत समय में सम्पन्न किए गए समाज के 15 व्योवृद्धो जनों के सम्मान कार्यक्रम एवं सभा के 27 वें स्थापना दिवस की कार्यवाही की जानकारी दी एवं इन कार्यक्रमों में सहभागी बनें सदस्यों के लिए आभार व्यक्त किया।।
रेस्ट हाउस चौराहे को चाणक्य चौक घोषित होने में हो रहे विलंम्ब के लिए नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौराहे से भेंट कर स्मरण पत्र सौंपनें पर सहमति बनी।
हर माह में पड़ने वाले सभा के सदस्यों के जन्म दिवस कार्यक्रम को सभा की मासिक बैठक में मनाने का निर्णय लिया गया।
सभा के कोषाध्यक्ष शिवनारायण बुधोलिया ने सभा के आय एवं व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया एवं सुझाव दिया कि माह में पड़ने वाले मंच सदस्यों के जन्म दिवस कार्यक्रम मासिक बैठक दिवस मनाया जावे।
एस एन बुधोलिया के सुझाव को बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्व सहमति से पारित किया ।
श्राद्ध दिवस समाप्त होने के उपरांत सनाढय ब्राह्मण युवा सभा एवं सनाढ्य ब्राह्मण महिला सभा के गठन पर सहमति बनी।
सभा अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने श्राद्ध दिवसों में पुरखों के लिए किये जाने वाले तर्पण कार्यक्रम की तर्पण विधि के पत्रों का वितरण बैठक में उपस्थित सदस्यों को किया।
सभा की आगामी माह नवम्बर 2023की मासिक बैठक मंच के सहसचिव विनय मिश्रा के न्यास कॉलोनी स्थित आवास पर आयोजित करने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संरक्षक एवं वरिष्ठित पत्रकार दिनेश स्थापक ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि मंच की समाज हितेषी गतिविधियां अति सराहनीय है एवं आने वाले समय में आप सभी के सहयोग से अनेक सामाजिक कार्य संपन्न किए जाएंगे ।
मंच के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए बैठक में उपस्थित सभा के सदस्यों को उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया।
बैठक में अशोक ढिमोले, महादेव प्रसाद शर्मा,ललित तिवारी,चंद्रकांत शर्मा ,अनिरुद्ध चंसौरिया, महेंद्र पचौरी, बृजकिशोर शर्मा, सुनील उपाध्याय, आशुतोष दुबे, कमलेश शर्मा, पवन दुबे ,संतोष शर्मा, विनय मिश्रा, सुनील मिश्रा आदि अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here