निनाद सिंगर्स 13 अक्टूबर को किशोर दा का पुण्यस्मरण दिवस :मनायेंगे अनोखे अंदाज़ में

159

निनाद सिंगर्स 13 अक्टूबर को किशोर दा का पुण्यस्मरण दिवस :मनायेंगे अनोखे अंदाज़ में

इटारसी।
शहर की प्रतिष्ठित संगीत संस्था निनाद सिंगर्स 13 अक्टूबर को कवि पं.भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में देश के ख्याति प्राप्त पार्श्व गायक किशोर कुमार के पुण्यस्मरण दिवस पर उनको गीतों के माध्यम से श्रद्वा सुमन अर्पित करेंगे निनाद सिंगर्स किशोर कुमार के प्रतिवर्ष किये जाने वाले भव्य प्रोग्राम के लिये जाने जाते है।शहर के संगीत प्रेमियों के लिये इस वर्ष यह आयोजन पं.भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में (अलबेला किशोर)नाम से किया जा रहा है।
निनाद सिंगर्स के अध्यक्ष आलोक गिरोटिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में न सिर्फ अलबेले किशोर के बेहतरीन नगमों को शामिल किया गया है,बल्कि इस कार्यक्रम के माध्यम से शहर में नवोदित गाायकों को बढ़ावा दे रहे कराओके ग्रुप के संचालकों,संगीत कार्यक्रम के आयोजनकर्ता,सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने वाली संस्थाओं और उसके संचालकों को भी सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम प्रवक्ता शैलेष जैन व रोहित नागे ने बताया कि कि निनाद की वर्षों की परंपरा को जारी रखते हुये इस बार दर्जनों फिल्म व सैंकड़ों टी वी सीरियल्स व वेब सीरिज़ के माध्यम से शहर का गौरव बढ़ाने वाले अभिनेता राहुल चेलानी को (रशोकि रमाकु)सम्मान से नवाज़ा जायेगा।
इस कार्यक्रम में निनाद सिंगर्स को प्रोत्साहित करने सेठा मल्टीस्पेशलिटी व कैंसर हॉस्पिटल के संचालक अतुल सेठा,नीलम मिष्ठान संस्थान के संचालक मधु शुक्ला,रोटरी क्लब अध्यक्ष नारायण चौरसिया,लायंस क्लब इटारसी फ्रेण्डस के अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी,राजीव दीवान व एम जी एम स्टूडियो के संचालक भारतभूषण गांधी विशेष ख्प से उपस्थित रहेंगे।
निनाद सिंगर्स के संरक्षक डॉ सीतासरन शर्मा,जितेन्द्र ओझा व रमेश के साहु ने सभी गायकों को शुभकामनायें दी हैं।
निनाद सिंगर्स सचिव अमिताभ बैस व सहसचिव शशांक बैसाखिया ने सभी संगीतप्रेमी जनता से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
आलोक गिरोटिया अध्यक्ष निनाद सिंगर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here