

नर्मदापुरम के थाना बनखेड़ी के अंतर्गत रिछेड़ा गाँव में रात्रि में 42 वर्षीय व्यक्ति का हुआ स्वास्थ्य खराब, डायल-112/100 सेवा ने व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाया
बनखेड़ी।
जिला नर्मदापुरम के थाना बनखेड़ी के अंतर्गत रिछेड़ा गाँव में एक व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो गया है ,पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 07-10-2023 को रात्रि 10:17 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक नीलेश कीर पायलेट डाल चन्द्र ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 42 वर्षीय व्यक्ति को सीने में दर्द हो रहा था । व्यक्ति ने स्वयम डायल 100 को कॉल कर सहायता मांगी थी । डायल 100 स्टाफ एफ़आरवी वाहन से व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के लिए रवाना हुए, बीच रास्ते में चिकित्सा वाहन के मिल जाने से व्यक्ति को चिकित्सा वाहन द्वारा पहुँचाया गया

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
