अग्रसेन जयंती महोत्सव : हांडी फोड़, कुर्सी दौड़, फुग्गा दौड़ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अग्रसेन जयंती महोत्सव : हांडी फोड़, कुर्सी दौड़, फुग्गा दौड़ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

इटारसी।
अग्रसेन जयंती महोत्सव आज रविवार से प्रारंभ हुआ जिसमे प्रथम दिवस सुबह खेलकूद बौद्धिक कौशल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमे आज के बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया सबसे पहले बच्चो की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता हुई इसके बाद फुग्गा दौड़ पासिंग द पास सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हांडी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की है।
कार्यक्रम संयोजक संयोजक अमल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज खेलकूद प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा जिन बच्चो को प्रथम द्वितीय और तृतीय श्रेणी में रखा है। उसमे हांडी फोड़ प्रतियोगिता में . हृद्यांश हेमंत अग्रवाल आदि अंशुल अग्रवाल पर्व विवेक मित्तल अनय अभिषेक अग्रवाल lलक्ष्य अमल अग्रवाल श्रीनव सत्यम अग्रवाल नित्यंश अग्रवाल गोरिश अग्रवाल
वर्ग-1- बालक फुग्गा दौड़,प्रथम- प्रियांश सुर्दशन भग्रवाल
द्वितीय- कार्तिक अग्रवाल तृतीय – अनंत अखिलेश अग्रवाल
वर्ग-1बालिका प्रथम (1) नीरज गोयल(11) यशस्वी दीपक अग्रवाल
द्वितीय निकिता नीतिशा‌वस्ल तृतीय- 11 वान्या मित्तल
(2) आरना विदित अग्रवाल
पासिंग द पास
वर्ण १ प्रथम भाविक दिपेश अग्रवाल द्वितीय कार्तिकय अग्रवाल तृतीय- तनय हेमंत अग्रवाल बालिका वर्ग में
प्रथम अविका सौरभ अग्रवाल द्वितीय – आरना शुभम अग्रवाल तृतीय – निहारिका आशीष अग्रवाल
वर्ग-2 प्रथम-रुद्राश व्रजेश अग्रवाल,द्वितीय- गौरेश बंटी अग्रवाल तृतीय- कनिष्क रितेश अग्रवाल
वर्ग-2 कुर्सी दौड़11) मनीश अग्रवाल भूमिका विशाल अग्रवाल द्वितीय 3) मिठी कमल मित्तल तृतीय
वर्ग-3 प्रथम गर्व मित्तल / विवेक मित्तल (2) पर्व अग्रवाल /मनोज अग्रवाल (3) वंश अग्रवाल / सुनील अग्रवाल तृतीय वर्ग-३(बालिका)
आयोजन का आज प्रथम दिन था 10 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव में आज शाम विराट श्री अग्रसेन मेला आयोजित किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here