

खंभोलज साहित्य सेवा संस्था द्वारा राज्य स्तरीय कक्षा 6.7.8 छात्रों के बीच हिन्दी में कहानी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
पोरबंदर।
दिनांक 6 अक्टूबर 2023 को 150 से 200 शब्दों का स्व-रचित कहानी ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 7 अक्टूबर 2023 को दोपहर 2.30 बजे परिणाम घोषित किया गया इस मानमे सन्मान समारोह कार्यक्रम किया गया.
मुख्य अतिथि शिक्षिका हर्षा बेन हिम्मत सिंह पदियार श्री बीएलडी सीम स्कूल – 2 पोरबंदर साथ मे जूनागढ़ की बहन श्रीमती हेमलता दिवेचा “हेम” शिक्षकी का उपस्थित थे इस कार्यक्रम में उषाबेन दावड़ा द्वारा सरस्वती वन्दन कि अतिथि परिचय संस्थान अध्यक्ष डाॅ. शैलेश वाणीया शैल द्वारा दिया गया। आज के प्रतियोगिता के अंदर पहले नंबर पर ओडेदरा जयश्री रामभाई, दूसरे नंबर पर खुटी अंजलि प्रतापभाई और तीसरे नंबर पर सुंदरवदरा निशा खिमाभाई, इन सभी विद्यार्थी मित्रों को तैयार करने वाले आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हशाबेन पढियार का दिल से धन्यवाद देते हैं। व्हाट्सएप फोरम 455 से भरा हुआ था। परिणाम तैयार करने वाली किरणबेन चोंकर दीवानी इस कार्यक्रम में धन्यवाद संस्था के उपाध्यक्ष नीलेश राठौड़ नील ने किया। राष्ट्रगान प्रिती परमार प्रित द्वारा समापन 3.30 बजे बहुत सुन्दर सफल कार्यक्रम रहा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
