

इटारसी एवं आसपास के क्षेत्र के मानस लीग चैंपियन प्रतियोगिता के साक्षात्कार पत्रकार भवन में संपन्न हुए
इटारसी 8 अक्टूबर
ऋषिकुल गुरुकुल नर्मदा पुरम द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के साक्षात्कार श्री प्रेम शंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में संपन्न हुए। इस संपूर्ण प्रतियोगिता के समन्वयक डॉक्टर वैभव शर्मा नर्मदा पुरम है ।कुल चयनित 87 प्रतियोगियों में से लगभग 70 प्रतियोगियों ने साक्षात्कार में भाग लिया। श्री रामचरितमानस पर आधारित प्रश्न पत्र जुलाई से सितंबर माह तक वितरित किए गए थे। स्कूल, कॉलेज ,आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। जो प्रश्न पत्र में 80 अंक से अधिक लेकर आए थे उनका मौखिक साक्षात्कार आयोजित किया गया था।। पत्रकार भवन में सुश्री मंजू ठाकुर, रोहित नागे, अरविंद शर्मा, भूपेंद्र विश्वकर्मा ,राहुल शरण ने प्रतिभागियों से प्रश्न पूछे। साक्षात्कार की व्यवस्था में नर्मदा पुरम से श्री भूपेंद्र सिंह चौहान एवं इटारसी से प्रमोद पगारे ने साक्षात्कार व्यवस्था में सहयोग किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
