

67 वीं राज्य स्तरीय शालेय किक्रेट प्रतियोगिता में पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी का चयन
खंडवा।
67 वीं शालेय राज्यस्तरीय किक्रेट प्रतियोगिता 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक सिधी में आयोजित की जाएगी। शाला के किक्रेट प्रशिक्षक रवि पटेल ने बताया कि भंडारी पब्लिक स्कूल की कक्षा 11 वी के छात्र सुजल राजपूत का चयन राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इसके पहले शालेय संभागीय किक्रेट प्रतियोगिता इंदौर के एमराल्ड हाईट्स स्कूल में आयोजित हुई थी जिसमें सुजल ने आयु वर्ग 19 वर्ष में खंडवा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपलब्धि हासिल की। छात्र एवं छात्रा की इस उपलब्धी पर शाला के संचालक श्री नीरज भंडारी, प्राचार्या ईशा गुरुदत्ता एवं स्टाफ ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आगामी प्रतियोगिता के लिए बधाई दी।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
