

लायन्स क्लब खण्डवा ने ग्रामीण क्षेत्र में लगाया मेगा स्वास्थ्य शिविर
पम्पुरी हॉस्पिटल के चिकित्सकों की उपस्थिति में वितरित की निःशुल्क दवाईयां
खण्डवा।
लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा लायन्स सेवा सप्ताह के अंतर्गत वृहद स्तर पर स्वास्थ्य शिविर एवं चाइल्डहुड कैंसर का जन जागरूकता अभियान ग्राम पाडल्या तहसील सिंगोट में आयोजित किया गया एवं मरीजो को निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। जानकारी देते हुए नारायण बाहेती ने बताया कि स्वास्थ्य जागरूकता दिवस पर पम्पुरी हॉस्पिटल के चिकित्सा विशेषज्ञ गणों एवं ग्राम पंचायत पाड़ल्या के सहयोग से ग्राम पाडल्या में पंचायत भवन में वृहद स्तर पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर 261 रोगियों को विशेष चिकित्सा परामर्श दिया गया। साथ ही औषधियां भी प्रदाय की गई। चिकित्सकों द्वारा स्कूली बच्चों को चाइल्डहुड कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों को पहचानने संबंधी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उपस्थित जनसमुदाय को लक्षणों, निदान, उपचार से संबंधित पंपलेट वितरीत किए गए। स्वागत उद्बोधन में अध्यक्ष राजीव मालवीय ने कहा की शिविर में आमंत्रित चिकित्सक अपने-अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त है, एवम् उनके चिकित्सा के ज्ञान का लाभ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में वे जरूरतमंद प्राप्त कर रहे हैं जो शहर तक व शासकीय चिकित्सालय में नहीं जा पा रहें हैं। मुख्य अतिथि हरि कुट्टीनाथ सीईओ द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि लायंस क्लब खण्डवा द्वारा नियमित स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते हैं जिसका उद्देश्य समुदाय को निःशुल्क एवं निःस्वार्थ स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना होता है। सदैव की भांति ग्राम पाडल्या में भी दूरस्थ क्षेत्र में बसी ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य संबंधी उचित परामर्श प्राप्त हो सके।
सरपंच मुकेश गोविंद पटेल द्वारा ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य लाभ दिए जाने हेतु चिकित्सकों एवं लायंस क्लब खंडवा को धन्यवाद ज्ञापित किया। लायन्स क्लब खण्डवा स्वस्थ्य के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा काम कर रहा है। कार्यक्रम को राजीव शर्मा, घनश्याम वाधवा, सनत श्रीमाली, मधुबाला शेलार ने भी संबोधित किया।शिविर में डॉ भाग्यश्री स्त्री रोग विषेषज्ञ, डॉ साकेत कुमार सर्जन, डॉ राहुल कनाडे जनरल मेडिसिन,
सीईओ हरि, डायरेक्टर ब्रदर ऑगस्टिन एवम् टीम द्वारा उपचार किया गया। डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर राकेश मालवीय, रेखा रामस्नेही, बीना अठोत्रा, लियो राजन बहेल, अपूर्व उपाध्याय एवं ग्राम पंचायत पाड़ल्या, भगवान पटेल, योगेश पटेल व सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नारायण बाहेती ने व आभार घनश्याम वाधवा ने माना।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
